Home / पोस्टमार्टम / स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जारी विभिन्न रिक्त पदों का कौशल एवं लिखित परीक्षा 23 मार्च से 25 मार्च तक

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जारी विभिन्न रिक्त पदों का कौशल एवं लिखित परीक्षा 23 मार्च से 25 मार्च तक

सूरजपुर :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 14 रिक्त पदों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को जारी विज्ञापन के अंतर्गत विभिन्न पदों का कौशल एवं लिखित परीक्षा 23 मार्च से 25 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया है।

23 मार्च 2020 को आइडियोलॉजिस्ट समय सुबह 11 बजे से टेक असिस्टेन्ट आइडियोमेट्रिक समय 11.45 से नर्सिंग ऑफिसर समय दोपहर 12.30 से ए0एन0एम. समय दोपहर 1.15 बजे से प्रोग्राम एसोसिएट.पीएचएन समय दोपहर 02 बजे से सोशल वर्कर समय दोपहर 2.45 बजे से 24 मार्च 2020 को ओ0टी0 टेक्नीशियन समय सुबह 11 बजे सेए टेक असिस्टेन्ट हेयरिंग इम्पेरड चिलडरन समय 11.45 बजे से सेनियर नर्सिंग ऑफिसर समय दोपहर 12.30 बजे से ब्लॉक मैनेजर अकाउंटेन्ट समय दोपहर 01.15 बजे से ब्लॉक मैनेजर डाटा समय दोपहर 02 बजे से डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डाटा ;आई0डी0एस0पी0 समय दोपहर 2.45 बजे से 25 मार्च सेक्रेटिएल असिस्टेन्ट समय सुबह 10 बजे से जूनियर सेक्रेटिएल असिस्टेन्ट समय सुबह 11.45 बजे से पद के लिए कौषल एवं लिखित परीक्षा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर में आयोजित किया गया है।

उक्त संबंध में समस्त अभ्यर्थी अपने साथ एक पहचान पत्र ;मूल प्रति एवं वर्तमान के दो रंगीन पासपोर्ट फोटो साथ में लेकर परीक्षा केन्द्र में निर्धारित तिथि को समय सारिणी के 30 मिनट पूर्व उपस्थित होवें।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...