कुछ लोगो का तो यह मानना है, की इंसानियत खत्म ही हो गई है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी कुछ ऐसे कारनामे जो आपको इंसानियत के मामले में हेरान कर देंगे जी हाँ बॉलीवुड फ़िल्मी इंडस्ट्री कर रहे फ़िल्मी सितारों के सीने में भी एक दिल होता है. जो सिर्फ नायक नाइका के लिए ही सडक किनारे पड़े अकेले बच्चो के लिए धडक हटा है.
7 Bollywood celebrities story –
कुछ लोगो को तो यह लगता है की बॉलीवुड स्टार्स की अपनी लाइफ में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. उन्हें लगता है, की सितारे बेहद शांन से अपनी लाइफ इंजॉय करते है. अमिताभ बच्चन, प्रियका चोपड़ा और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स बेसहारा लोगो की मदद करते है. उन्हें गोद ले कर उनका लालन-पालन, पढ़ाई- लिखाई का भी ख़ास ख्याल रखते है. आइए जानते है उन गरीबो के लिए धड़कता है
सुष्मिता सैन (Sushmita Sen) –
सुष्मिता सैन जब 25 वर्ष की थी, तब उन्होंने अपनी छोटी बेटी रीना को अपनाया था. ऐसे में समाज और जनाता ने भी ऊन पर अलग-अलग प्रकार के सवाल उठाये थे. लेकिन उन्होने ऐसा करते समय बिलकुल भी नहीं हीचकिचाहत महसूस नहीं की और बाद में उन्होंने एक बेटी असलिशा को भी गोद लिया था. सुष्मिता सैन ऐसे कर कार्यकर्मो की सुरवात भी की है. जिससे आर्थिक स्थिति से कमजोर और बेसहारा की मदद की जाए.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) –
एक लड़की को शादी से पहले माँ बनने का फेंसला लेना बहुत ही मुस्किल होता है. लेकिन रवीना टंडन यह फेंसला बिना शादी के ही ले लिया था. उन्होंने पूजा और छाया नाम की दो लडकियों को गोद लिया था.तब इन दोनों की उम्र सिर्फ 1-1 साल की थी. बाद में ही अनिल थ्नादी से शादी की थी.
प्रीती जिंटा (Preity Zinta) –
इनके लिए तो जितना कहा जाए उतना ही कम है. क्योकि ये जब 34 साल की थी. तब उन्होंने 34 लडकियों को गोद लिया था. प्रीति जिंटा ने इन 34 लडकियों का शिक्षा से लेकर खाने पिने का भी पूरा खर्च उठाती है.
सलीम खान (Salim Khan) –
सलीम खान ने अर्पिता को सडक से उठाकर इतने लाड प्यार से पाला था. की देखने वालो को यह भी मालून नहीं था. की अर्पिता को गोद लिया हुआ है. इन्हें देख कर पूरा खान परिवार इन पर गर्व महसूस कर रहा है.और इसके साथ ही तीनो भाई ने मिलकर बड़ी ही धूम धाम से सादी की थी.
मिथुन चक्रवती (Mithun Chakraborty) –
मिथुन को अक्सन का स्टार माना जाता है.ऐसे में उन्होंने भी एक बच्ची को गोद लिया था. इस बच्ची का नाम दिशानी था. दिशानी को किसी ने कूड़ेदान में फेंक दिया था. तब मिथुन दा ने भी अपनी तीन बच्चियों के साथ उसे पाला था. और उसे भी अपनी बेटी की तरह रखा था.
सनी लियोनि (Sunny Leone) –
सनी लियोनि को आज बोलीवूड की बड़ी एक्टर्स मानी जाती है. इन्होने भी पिछले साल निशा को भी गोद लिया था. सनीलियोंन कुछ ही दिनों पहले 2 साल की बच्चो की मा बनी थी. और वह भी उन तीन बच्चो में खुश है.
सुभाष घई (Subhash Ghai) –
बोलीवूड के शोमैन सुभाष घई सफल डारेक्टर में गिने जाते है.इन्होने मेघना नाम की लड़की को गोद ली थी. उन्होंने मेघना को लंदन पढने के लिए भेजा था. और मेघना की शादी राहुल पूरी से हुई है.