Home / स्वास्थ्य / हमारे बुजुर्ग आजमाते थे ये जादुई नुस्खा, एक बार लगाते ही बंद होगा बाल झड़ना

हमारे बुजुर्ग आजमाते थे ये जादुई नुस्खा, एक बार लगाते ही बंद होगा बाल झड़ना

अगर आपके भी बाल बहुत झड़ते हैं तो बाजार में सिर्फ कोई भी महंगे उत्पाद खरीदने की हमें बिल्कुल आवश्यकता नहीं है हम घर बैठे घरेलू उपचार कर हमारे बालों को काफी खूबसूरत बना सकते हैं साथ ही यह बहुत ही काले और चमकदार हो जाएंगे |
मेथी सही मायनों में एक अद्भुत मसाला है जो कि हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाता है साथ ही यह कई प्रकार के मसालों में काम में लिया जाता है जो कि किसी भी चीज को स्वादिष्ट बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| यह हमारे बालों में उत्पन्न समस्याओं को दूर करते हैं तथा उन में जान डाल देते हैं जिसके कारण हमारे बाल परिपक्व और चमकदार हो जाते हैं|

1- सर्वप्रथम मेथी को 24 घंटों के लिए पानी में भिगो दें अच्छी तरह से भीग जाने के बाद मेथी तथा पानी को छानकर दोनों को अलग अलग कर लें तथा इस पानी को अब उपयोग में लेने हेतु पानी को सर में लगाएं |अच्छे परिणाम के लिए मेथी के पानी को रात में लगाकर सो जाएं सुबह इसे ठंडे पानी से धो ले

2- मेथी का मास्क बनाने के लिए मेथी को पीसकर पाउडर बना लें तथा नारियल के दूध को अच्छी तरह से फेट कर दोनों को मिक्स कर लें तथा इससे आधे घंटे के लिए सर में लगाकर ठंडे पानी में शैंपू से धोले|

3- बालों के झड़ने की समस्या के लिए आप यह भी कर सकते हैं मेथी के दानों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें तथा इसमें नारियल का तेल या जैतून का तेल मिला दें

अब इस तैयार पेस्ट को जिस जिस जगह क्षतिग्रस्त है अर्थात जहां-जहां हमारे बालों के झड़ने की समस्या अत्यधिक है वहां वहां इस पेस्ट को लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें तथा अंत में इसे पुनः पानी से धो ले

आप इसे जरूर ट्राई करें यह बहुत ही फायदेमंद है और अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो इसे तुरंत प्रयोग करें। यह बहुत ही अच्छे तरीके से और बहुत जल्द कार्य करता है। आप इसे एक महीने तक लगातार सप्ताह में दो से तीन बार अगर ट्राई करते हैं तो आपके बाल बहुत ही सुंदर हो सकते हैं|

Check Also

प्रयागराज में चश्मा हटाने की सर्जरी शुरू: Centre for Sight Eye Hospital

 Greetings from Centre for Sight Eye Hospital Prayagraj  *Surgery for Removing Glasses started at Prayagraj* ...