चंडीगढ़:हरियाणा में मंगलवार तक कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या 14 रही। सबसे ज्यादा गुड़गांव में आठ मामले सामने आए हैं। एक-एक मामला सोनीपत, फरीदाबाद, पंचकूला और पलवल में तथा दो मामले पानीपत में आए। प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है।
प्रदेश में मौजूदा हालात अभी देखे तो 8321 लोग स्वास्थ्य महकमे की निगरानी में है, जिनमें से अधिकतर विदेशों से हरियाणा में पहुंचे हैं। इनमें 7704 लोगों को स्वास्थ्य महकमे ने मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा हुआ है। बहुत से लोग घरों में क्वारंटीन हैं, तो कई विभिन्न शिविरों में क्वारंटीन में रखे गए हैं।
72 मरीज अभी भी सिविल अस्पतालों में उपचाराधीन है 311 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 227 सैंपल नेगेटिव आए हैं। 73 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना को मात देने के लिए हरियाणा भी बंद रहेगा। अन्य राज्यों से लगती हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सभी 22 जिलों को बंद करने की घोषणा सीएम मनोहर लाल ने सोमवार शाम अपनी पहली डिजिटल प्रेसवार्ता में कर दी। अभी तक आठ जिले बंद थे, मंगलवार सुबह से 14 अन्य जिलों में भी बंदिशें लागू हो जाएंगी।