Home / पोस्टमार्टम / हाथ की मेहंदी सूखने से पहले पति की मौत, दो दिन पहले ही हुई थी शादी

हाथ की मेहंदी सूखने से पहले पति की मौत, दो दिन पहले ही हुई थी शादी

गया:  जिले के मोहब्बतपुर गांव निवासी गुलाम सरवर की शादी 18 मार्च को डोभी के नेहुआ गांव में हुई थी। शादी की सभी रस्में बड़े ही धूमधाम से पूरी की गई थी। शादी के बाद सुनहरे भविष्य का सपना लिए दुल्हन पिता के घर से पति के घर आई। लेकिन उसे कहां पता था कि शादी की ये रंगीन खुशी उसके जीवन में  बहुत कम समय के लिए है। शादी के अगले ही दिन गुलाम सरवर अपने ससुराल दावत खाने गया था। जहां से लौटते वक्त सड़क हादसे में वह ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने में बुरी तरह से घायल गुलाम को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिना हेलमेट के बाइक चला रहा लड़का
मिली जानकारी के अनुसार गुलाम सरवर के ससुराल में शादी के अगले दिन दावत का एक प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें शरीक होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जीटी रोड स्थित नेहुआ  मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने गुलाम सरवर को टक्कर मार दी। गुलाम बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। लिहाजा ट्रक की टक्कर से उसे गंभीर चोटें लगी। हादसे के बाद स्थानीय लोग गुलाम को लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही गुलाम की मौत हो चुकी थी।

खबर मिलते ही रोते-रोते बेहोश हुई पत्नी
सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना पुलिस व परिजन को दिया गया। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद गुलाम के गांव मोहब्बतपुर के साथ-साथ उसके ससुराल नेहुआ में मातम छाया है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रोते-रोते बेहोश हो गई। दूसरी तरफ गुलाम के माता-पिता की हालत भी खराब है। ग्रामीण यह चर्चा करते दिखे भगवान किसी के साथ ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। ग्रामीणों ने बताया गुलाम बड़ा सीधा और सरल युवक था।

यह खबर hindi.asianetnews.com  से लिया गया है 

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...