Home / सिनेमा / हिमांशी खुराना ने कर ली आसिम रियाज से सगाई

हिमांशी खुराना ने कर ली आसिम रियाज से सगाई

मुंबई : हाल ही में बिग बॉस 13 कंटेंस्टेंट आसिम रियाज से “पंजाब की ऐश्वर्या राय” हिमांशी खुराना द्वारा सगाई कर लेने की खबर सामने आई है। खबर है ‎कि ‎हिमांशी ने अपने 10 साल पुराने रिश्ते को तोड़कर आ‎सिम से पहले दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती ‎रिलेशन‎सिप में बदल गई। दरअसल, हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में हिमांशी की फिंगर रिंग में हीरे की एक खूबसूरत अंगूठी दिखाई दे रही है। ‎जिन्हें देखने के बाद लोगों ने अनुमान लगाया ‎कि आसिम और हिमांशी ने सगाई कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

क्योंकि हिमांशी ने इन तस्वीरों के जरिए एक ज्वैलरी ब्रांड का एंडोर्समेंट किया है। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है ‎कि “और हां… ऐसी ऑरनाज रिंग्स के लिए हजार बार हां। मैं इस अंगूठी की खूबसूरती को अपनी आंखों से नहीं हटा पा रही हूं और मेरे लिए जो उन्होंने तैयार किया है वो बहुत ही प्यारा है। आसिम रियाज हाल ही में हिमांशी खुराना की मम्मी से उनके घर पर मिले। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है। इस तस्वीर को हिमांशी खुराना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की ही है।

 

इसे शेयर करने के साथ ही हिमांशी ने कैप्शन में​ लिखा ‎कि “तू कल्ला ही सोहना नई…मेरी मम्मी भी सोहनी आ।” फोटो में तीनों साथ में हंसते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना जल्द ही एक गाने में भी नजर आने वाले हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...