Home / पोस्टमार्टम / हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, 18 से फिर बिगड़ेगा मौसम

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, 18 से फिर बिगड़ेगा मौसम

शिमला :  हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानों में बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। राजधानी शिमला में एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ, जिससे उपरी इलाकों को जाने वाली अधिकांश सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। पर्यटन स्थलों कुफरी व डल्हौजी में भारी बर्फबारी हुई। शिमला के आईजीएसमी के पास बारिश से हुए भूस्खलन से दो मकानों को नुकसान पहुंचा।

राहत व बचाव दलों ने मकान में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाला।

मौसम के कड़े तेवरों ने मार्च के दूसरे सप्ताह में भी लोगों को जनवरी का एहसास दिला दिला दिया है। कुफरी सहित तीन शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है। बारिश-बर्फबारी के कारण शिमला शहर का न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है और यह मनाली से भी अधिक ठंडा रहा। 16 व 17 मार्च को मौसम खुलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन 18 मार्च से पर्वतीय इलाकों में फिर हिमपात का सिलसिला शुरू होने का अनुमान है।

बीते 24 घंटों के दौरान शिमला के खदराला, डल्हौजी व कुफरी में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 16 व चंबा के भरमौर में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में 6, केलंग में 5 व मशोबरा में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। इस दौरान बिलासपुर के नैना देवी में सर्वाधिक 68 मिली बारिश हुई। वहीं बंजार व मैहरे में 45, नादौन में 42, हमीरपुर में 38, खेरी व अघ्घार में 33, डल्हौजी में 32, जतौन बैरज में 30, कांगड़ा में 27, पच्छाद में 26, जुब्बल में 25 व पालमपुर में 25 मिमी बारिश हुई है।

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा रहा। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.9 डिग्री और शिमला के कुफरी में -1.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। डल्हौजी में पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी शिमला का पारा 0.4 डिग्री रहा, जबकि मनाली में 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

इसके अलावा पालमपुर में 5, सोलन में 5.5, धर्मशाला में 5.6, भुंतर में 7.3, चंबा में 7.9, मंडी में 8.2, सुंदरनगर में 8.5, कांगड़ा में 8.8, उना में 10, हमीरपुर में 10.2, बिलासपुर में 12 व नाहन में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मैदानों में वर्षा तथा पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। 16 व 17 मार्च को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मैदानों में 20 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है। जबकि पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में 18 से 20 मार्च को वर्षा व हिमपात के आसार हैं।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...