अक्सर मौसम में बदलाव के साथ ही आंख की पलकों पर की बाहर या फिर अंदर की तरफ दाना निकल आने को ही गुहेरी या फुंसी कहा जाता है। यह फुंसी काफी दर्दनाक होती है। दर्द के साथ इसमें सूजन भी आ जाती हे। हालाकि, यह कोई गंभीर रोग नहीं है। मगर, यह काफी तकलीफ देती हैं। यहां तक कि पलक झपकाना भी मुश्किल हो जाता है।
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे:
# अमरूद के पत्ते: एक पैन में कुछ मात्रा में पानी लें और फिर अमरूद के 4 पत्तों को साफ कपड़े में बांध कर पानी में डुबो कर उबालें। फिर पत्तियों के ठंडा होने पर इससे आंखों की गुहेरी से सिकाई करें।
# ग्रीन टी के टी बैग को गरम पानी में डुबोकर आंखों या उस स्थान पर रखें जहां गुहेरी का प्रभाव हो। जब टी बैग ठंडे हो जाएं तो दोबारा इसे गरम पानी में डुबोकर प्रयोग करें, 5-7 मिनट तक इस प्रयोग को अपनाएं।
# एलोवेरा जैल को निकालकर आंख पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। एलोवेरा में मौजूद तत्व बैक्टीरिया को खत्म करने और इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
# आंखों को अच्छी तरह से धो लें और उन पर गर्म पानी में कॉटन को भिगो कर सेंक लें। सिंकाई के बाद थोड़ी मात्रा में कैस्टर ऑयल लेकर उसे गुहेरी पर लगा लें। दिन में इस प्रयोग को 2 बार करना बेहतर होता है।