Home / संस्कार / होली का असरदार टोटका किस्मत खोल देगा, इतना धन बरसेगा कि संभाला नहीं जाएगा

होली का असरदार टोटका किस्मत खोल देगा, इतना धन बरसेगा कि संभाला नहीं जाएगा

अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं या कोई आपका कार्य चाहकर भी पूरा नहीं हो पा रहा है तो होली के दिन इससे निजात पाने के असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि अगर होली पर किसी व्यक्ति ने ये टोटके बिना टोक पूरे कर लिए समझ लिजिए उसकी किस्मत खुल जाएगी.

1. अगर आपके घर में कोई बच्चा बीमार है और काफी दवाइयों के साथ भी सेहत नहीं सुधर रही है. इसके लिए होली के दिन नींबू का टोटका करें, रोगी को उसी दिन से आराम लगना शुरू हो जाएगा. टोटका करते समय नींबू को रोगी के सिर पर 7 बार उल्टा घुमाएं. एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें. नींबू के दोनों टुकड़ों को दो अलग दिशाओं में फेंक दें.

2. वहीं रोगी की हालत में सुधार के लिए होली के दिन गुलाब का फूल, अखंडित पान और कुछ बताशों को रोगी के ऊपर से 31 बार उतार कर चौराहें पर रख दें. इससे जल्द ही रोगी की सेहत में सुधार आएगा.

3. अगर घर में आर्थिक तंगी आ रही है तो होली के दिन लक्ष्मी मां का पूजन करें और किसी भी विष्णु मंदिर में जाकर लक्ष्मी मां का सहस्त्रनाम का जाप करें. जिसके उपरांत किसी भी गरीब को कुछ दान में दे दें. अगर हो सके तो किसी गाय, कुत्ते अथवा किसी पशु-पक्षी को निमित्त भोजन का दान करें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां आपसे प्रसन्न होंगी और घर में छाए आर्थिक संकट के बादल दूर होंगे.

4. अगर इच्छा की पूर्ति की चाहत है तो होली के दिन भगवान भोलेनाथ शिव शंकर की पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी सभी मन की इच्छाएं पूरी होती हैं.

Check Also

“महर्षि भरद्वाज भारतीय संस्कृति के रक्षक और प्रयागराज के अस्मिता के प्रतीक हैं”

महर्षि भरद्वाज प्रयागराज की अस्मिता के प्रतीक: वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज। महर्षि भारद्वाज जयंती प्रयागराज दिवस ...