भारत में होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है चाहे वह आम आदमी हो या कोई बॉलीवुड सितारा, हर कोई होली के त्योहार पर रंग खेलते हुए नजर आता है। इसी बीच होली के मौके पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह रंगों के साथ नजर आ रही है।
होली पर जैकलिन ने खेला रंग
वहीं आपको बता दें बीती रात होली के मौके पर जैकलिन अपने करीबी दोस्त की पार्टी में पहुंची थी, जहां जैकलिन ने रंगों के साथ खूब मस्ती की। पार्टी से जब जैकलिन बाहर आई तो उनके चेहरे पर काफी ज्यादा रंग लगा हुआ था, जिसके बाद देखकर जैकलिन को पहचानना मुश्किल हो रहा था।
जैकलिन ऐसे तो श्रीलंका की रहने वाली है लेकिन काफी सालों से वह भारत में रह रही है और भारत के सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाती नजर आ रही है। होली के मौके पर जैकलिन ने फूलवाला खूबसूरत ड्रेस पहना हुआ था जिसमें वह भी हद थी सुंदर लग रही थी।
वहीं जैकलिन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो हाल ही में बिग बॉस के पॉपुलर कंटेस्टेंट आसिम रियाज के साथ इनका एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है जो 8 मार्च को रिलीज होगा।