फरीद आरजू
बलरामपुर।देश की सर्वोच्च शिक्षण संस्थाओ मे शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)मे जिले का युवा मोहम्मद उस्मान गनी अनुसंधान (रिसर्च)करेगा।इसके लिए उसने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।उसकी इस सफलता नगर वासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए होनहार युवा मोहम्मद उस्मान गनी को बधाई दी है।
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बा स्थित मोहल्ला पटेल नगर निवासी आफताब आलम का बेटा उस्मान गनी ने गेट परीक्षा2020 उत्तीर्ण की है।उस्मान गनी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा मे 1173 वां रैंक हासिल किया है।वर्तमान मे उस्मान गनी पूर्वाचंल का आक्सफोर्ड का कहे जाने वाले एम एल के पीजी कालेज मे एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाए दे रहे है।
उस्मान गनी ने अपनी इस सफलता को साझा करते हुए बताया कि उसने वर्ष 2017 मे परस्नातक की परीक्षा मे सर्वोच्च अंक हासिल कर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह मे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल रामनाइक के हाथो गोल्ड मेडल प्राप्त किया।उस्मान गनी बताते है की उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के अल जामेअतुल गौसिया अरबी कालेज से हुई है।इसी मदरसे मे उनके पिता आफताब आलम शिक्षक रहे है जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है।
उस्मान गनी ने पिछले वर्ष नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब उसने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मे शिक्षा हासिल करने के लिए गेट परीक्षा पास की है।10 जून 1996 मे एक साधारण परिवार मे जन्मे उस्मान गनी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को दी है।उस्मान गनी मिसाइल मैन डॉ०एपीजे अब्दुल कलाम की तरह देश के लिए कुछ विशेष करने की इच्छा रखते है।वह बताते है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी)मे रिसर्च के जरिये देश मे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहते है जिसका लाभ देश और देश की सवा करोड जनता को मिले।मोहम्मद उस्मान गनी की इस सफलता परबार एसोसिएशन के मंत्री राजन श्रीवास्तव, अभिव्यक्ति सं अथा के अध्यक्ष डा०शेहाब जफर,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सै०अनीसुल हसन रिजवी,बार काउंसिल कॉफ यूपी के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के प्रतिनिधि सुधीर श्रीवास्तव, उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन हर्ष वयक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।