Home / सिनेमा / 10 साल से फिल्मों से दूर हैं फरदीन, फिर भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ

10 साल से फिल्मों से दूर हैं फरदीन, फिर भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ

मुंबई। चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर रहे एक्टर फरदीन खान 46 साल के हो गए हैं। 8 मार्च, 1974 को फिरोज खान के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अपने 12 साल के करियर में फरदीन ने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी। फरदीन आखिरी बार 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे। फरदीन भले ही पिछले 10 साल से फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं है।

296 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं फरदीन : वेबसाइट द रिचेस्ट और सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान के पास 40 मिलियन डॉलर (करीब 296 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। फरदीन के पास मुंबई के अलावा बेंगलुरू में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। दरअसल, पिता की मौत के बाद फरदीन उनकी विरासत को संभाल रहे हैं।
बेंगलुरू में फॉर्महाउस : फरदीन के पिता फिरोज खान ने बेंगलुरु में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन खरीदी थी। वहां उनका एक फार्महाउस भी है, जिसमें घोड़े भी हैं। फिरोज खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते थे और अपने इसी शौक के चलते उन्होंने जमीन खरीदी थी। फिरोज खान का सपना था कि वो इस जमीन पर लोगों के रहने के लिए घर बनाएं।
बेंगलुरू में फॉर्महाउस : फरदीन के पिता फिरोज खान ने बेंगलुरु में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन खरीदी थी। वहां उनका एक फार्महाउस भी है, जिसमें घोड़े भी हैं। फिरोज खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते थे और अपने इसी शौक के चलते उन्होंने जमीन खरीदी थी। फिरोज खान का सपना था कि वो इस जमीन पर लोगों के रहने के लिए घर बनाएं।
फिरोज के बाद अब फरदीन ने संभाला कारोबार : हालांकि फिरोज खान के जाने के बाद बेटे फरदीन ने उनके इस ख्वाब को पूरा करने का फैसला किया। फरदीन खान ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर एक बड़ी डील साइन की। इस डील में फरदीन 12 एकड़ के प्लॉट पर कई पॉश अपार्टमेंट और विलाज बनाएंगे।
फिरोज के बाद अब फरदीन ने संभाला कारोबार : हालांकि फिरोज खान के जाने के बाद बेटे फरदीन ने उनके इस ख्वाब को पूरा करने का फैसला किया। फरदीन खान ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर एक बड़ी डील साइन की। इस डील में फरदीन 12 एकड़ के प्लॉट पर कई पॉश अपार्टमेंट और विलाज बनाएंगे।
इनमें से कुछ पर काम भी शुरू हो चुका है। यह डील 100 करोड़ की थी, जिसमें यह तय हुआ था कि इसका 50 प्रतिशत मुनाफा फरदीन खान और उनकी बहन लैला को मिलेगा। बेंगलुरू के अलावा मुंबई में भी फरदीन की करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
इनमें से कुछ पर काम भी शुरू हो चुका है। यह डील 100 करोड़ की थी, जिसमें यह तय हुआ था कि इसका 50 प्रतिशत मुनाफा फरदीन खान और उनकी बहन लैला को मिलेगा। बेंगलुरू के अलावा मुंबई में भी फरदीन की करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
फरदीन खान कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में मर्सडीज बेंज एस-500, ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इन कारों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए के आसपास है।
फरदीन खान कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में मर्सडीज बेंज एस-500, ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इन कारों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए के आसपास है।
बता दें कि जनवरी, 2013 में फरदीन उस वक्त काफी चर्चा में थे, जब उनकी मर्सडीज बेंज एस-500 कार जुहू के एक होटल की पार्किंग में 4 महीनों तक धूल खाती नजर आई थी।
बता दें कि जनवरी, 2013 में फरदीन उस वक्त काफी चर्चा में थे, जब उनकी मर्सडीज बेंज एस-500 कार जुहू के एक होटल की पार्किंग में 4 महीनों तक धूल खाती नजर आई थी।
फरदीन ने एक्‍ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से दिसंबर, 2005 में शादी की थी। फरदीन ने नताशा को आसमान में प्रपोज किया था।
फरदीन ने एक्‍ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से दिसंबर, 2005 में शादी की थी। फरदीन ने नताशा को आसमान में प्रपोज किया था।
दरअसल, फरदीन और नताशा ट्रांस अटलांटिक फ्लाइट से लंदन से अमेरिका जा रहे थे। बीच रास्ते में फरदीन ने नताशा को 'आई लव यू' कहा था।
दरअसल, फरदीन और नताशा ट्रांस अटलांटिक फ्लाइट से लंदन से अमेरिका जा रहे थे। बीच रास्ते में फरदीन ने नताशा को ‘आई लव यू’ कहा था।
फरदीन खान के दो बच्चे हैं। बेटी दियानी इसाबेल का जन्म 2013 में हुआ, जबकि बेटे अजारियस का जन्म 2017 में हुआ।
फरदीन खान के दो बच्चे हैं। बेटी दियानी इसाबेल का जन्म 2013 में हुआ, जबकि बेटे अजारियस का जन्म 2017 में हुआ।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...