Home / संस्कार / 12 मार्च 2020 राशिफल: गुरुवार की सुबह, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में

12 मार्च 2020 राशिफल: गुरुवार की सुबह, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में

मेष, सिंह, धनु राशि :

ऐसी स्थितियां आ सकती हैं जो आपको बिना सोचे काम करने के लिए उकसायें ǀ यह सही समय है जब आपको सब कुछ अपने नियंत्रण में रखकर युद्ध स्तर पर काम करना है ǀ अपने बच्चों या छोटे बहन भाइयों के लिए सुरक्षात्म्क रवैया अपनाएँ ǀ आप बहुत अच्छी तरह सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे और यहां आपका बहुत अच्छा स्वागत होगा ǀ आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आपको मुनाफा हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है।

वृष, कन्या, मीन राशि : 

गृहों की इस स्थिति में आपका परा फोकस फिट रहने पर है Iआप खुद को फिट रखने के लिए उत्साहित हैं Iआपकी योग में भी रुचि है |आप अपनी स्वस्थ जीवन जीने की इच्छा को पहचान भी रहे हैं Iएक बार में एक ही कदम उठायें Iचाहे खाना हो या मजे लेने हों,स्वास्थ्यकर विकल्प ही चुनें Iपार्टी करें या काम,अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें Iसहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि : 

आपको अपने कार्य करने के लिए विशेष ध्यान देना होगा क्योकि आपके वरिष्ठ अधिकारी बारीकी से आपकी प्रगति को देखेंगे । वे आपके समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से प्रभावित होंगे । आपके थोड़े अधिक प्रयासों से आपके करियर को नयी गति मिल सकती है क्योकि आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके इन गुणों को ध्यान में रखेंगे ।बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा।

कर्क, वृश्चिक, मकर राशि :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें।दोस्तों का साथ राहत देगा। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं।

Check Also

एक हजार राखियां सैनिकों के लिए सौंपी अखिल भारतीय महिला परिषद् ने

हरियाली तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर आज राजर्षि टंडन ने सेवा संस्थान अखिल ...