Home / Slider / भावनी वेलफेयर सोसाइटी (भविनी डे केयर) का 13 वाँ वार्षिकोत्सव र

भावनी वेलफेयर सोसाइटी (भविनी डे केयर) का 13 वाँ वार्षिकोत्सव र

प्रयागराज।

विशेष बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए समर्पित संस्था भावनी वेलफेयर सोसाइटी (भविनी डे केयर) का तेरहवाँ वार्षिकोत्सव रविवार एक मार्च को हर्षोल्लास के साथ शंकर लाल श्रीवास्तव स्मारक भवन में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि श्रीवास्तव (ऐडमिनिस्ट्रेटिव के पी ट्रस्ट) , विशिष्ट अतिथि श्री हरि शंकर तिवारी (अध्यक्ष सीटीजन ब्रदरहुड सोसाइटी) , प्रोफेसर इन्द्रावती (ई एल टी आई), श्री विनय श्रीवास्तव (वरिष्ठ निर्देशक व नाट्यविद् ) रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव श्रीमती पूनम सिंह द्वारा की गयी ।

दीप प्रज्ज्वलन व अतिथियों के औपचारिक स्वगतोपरांत संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया । बच्चों ने झूम झूम हर कली (स्वागत गीत), जमाने से कहो अकेले नही हम (ग्रुप डांस), नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ (ग्रुप डांस), बेटी बचाओ बेटी पढाओ (लघु नाटक), तेरी मिट्टी में मिल जावां (ग्रुप डांस) प्रस्तुत किया । संस्था की गतिविधियों के विषय में पावर पॉइंट presentation डॉक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉ आभा मधुर जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों को श्री रवि श्रीवास्तव एवं संस्था की सचिव पूनम सिंह द्वारा पुरष्कृत किया गया ।

संस्था में सक्रिय सहयोगी श्री विनय श्रीवास्तव, श्री प्रशांत वर्मा, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री अलोक राय, सुश्री रुचि राय रहे । इस संस्था की शिक्षिका सुश्री सुनीता मिश्रा, सुश्री आकांक्षा अग्रवाल, सुश्री प्रीती श्रीवास्तव, सुश्री मन्दाकनी गुप्ता, श्री शिवेन्द्र शुक्ला का विशेष योगदान सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार कराने में रहा ।

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में निम्न बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें वंशिका खरे, पुष्पिका पांडेय, मानस तिवारी, आमोश भटनागर, अभ्युदय श्रीवास्तव, अनिरुध श्रीवास्तव, काव्यांश, सौरव, आयुशी, आर्यन, प्रियांशी, उमंग, माही, दीप्ति, पुलकित श्रीवास्तव, पुलकित सक्सेना , साहिल, आर्या पांडेय, कॄष्णा, जोसेफ, अर्श आदि बच्चे शामिल रहे । अभिभावकों में श्रीमती रीतू भटनागर, श्रीमती सोनल श्रीवास्तव, श्रीमती सावित्री मिश्रा ने बच्चो की रूप सज्जा में विशेष योगदान दिया । अन्त में संस्था की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा दिया गया । राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...