Home / संस्कार / 15 मार्च से 15 अप्रैल तक फूल की तरह चमक रहा है इन राशियों का भाग्य, होगी धन प्राप्ति

15 मार्च से 15 अप्रैल तक फूल की तरह चमक रहा है इन राशियों का भाग्य, होगी धन प्राप्ति

मिथुन, कर्क, मीन : आपका तन-मन काफी प्रफुल्लित बना रहेगा। इन राशि वाले लोगों के जीवन में कारोबार से सम्बंधित मामलों में लगातार सफलता के योग बन रहे हैं जिससे व्यापार दिन दुगनी रात चौगुनी होने की संभावना है। आप जिस कामकाज और अनुष्ठान में हाथ लगाएंगे उसमें सफलतापूर्वक कामयाबी को प्राप्त करेंगे। शनिदेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगा, जीवन में चल रहे वाद-विवाद और अड़चनों का समापन होगा।

वृषभ, तुला, सिंह : सभी रुके बिगड़े आसानी हल हो जाएंगे। आपके द्वारा की गई कोशिश का परिणाम बहुत ही जल्द मिलने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में आप अधिक सक्रिय रहेंगे। कार्यस्थल में साथ काम करने वाले लोगों का पूरा सहयोग मिलेगापारिवारिक संबंधों में भी वृद्धि होगी। और पारिवारिक सुखों का भी लाभ होगा। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की मिलेगी। आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जिसकी वजह से आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार उन्नति की ओर बढ़ेंगे। आर्थिक संकटों से छुटकारा प्राप्त होगा।

कन्या, वृश्चिक, कुंभ : जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आर्थिक क्षेत्र में तरक्की हासिल होगी, अपने कार्यों को आसानी से करते हुए आप समाज में अपनी अलग तरह की पहचान बनाने में कामयाब होने वाले हैं। शनिदेव के आशीर्वाद से आपके इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है, नौकरी के क्षेत्र में किया गया प्रयास सफल होगा, बिजनेस के क्षेत्र में धन लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...