Home / संस्कार / 16 मार्च को बंदूक की गोली से भी तेज दौड़ेगा इन राशियों का नसीब, अचानक किस्मत लेगी नया मोड़

16 मार्च को बंदूक की गोली से भी तेज दौड़ेगा इन राशियों का नसीब, अचानक किस्मत लेगी नया मोड़

धनु,वृश्चिक,कर्क : – आपको इनकम में बढ़ोतरी के लिये किसी की मदद मिलेगी | आपको किस्मत का साथ मिलेगा | जीवनसाथी किसी काम के लिये आपकी तारीफ करेंगे, इससे आपका मन खुश रहेगा। शाम को मेहमानों के आने से घर का माहौल अच्छा बना रहेगा | काम को लेकर आपकी कई योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी | आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी |

मिथुन,मकर ,मीन : – आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा | आसपास के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा| आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा | आपकी किसी पुराने क्लाइंट से मुलाकात होगी |आज आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं | आपकी सफलता का स्तर अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रहेगा | आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा | अचानक किसी स्रोत से आपको धन लाभ होगा |बड़े अधिकारियों से आपकी मुलाकात सफल रहेगी |

वृषभ ,कुंभ,मेष : – आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे।आपकी फिटनेस बनी रहेगी | आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीदेंगे | आप जीवनसाथी की किसी काम में मदद करेंगे | जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते अपने आप खुलते जायेंगे।कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं | आपका कोई नया कार्य प्रारंभ करने का मन बनेगा |

Check Also

एक हजार राखियां सैनिकों के लिए सौंपी अखिल भारतीय महिला परिषद् ने

हरियाली तीज एवं राखी के शुभ अवसर पर आज राजर्षि टंडन ने सेवा संस्थान अखिल ...