Home / संस्कार / 18 मार्च को होगा साढ़ेसाती का अंत और 19 मार्च को चमकेगी इन 04 राशियों की किस्मत, जाने

18 मार्च को होगा साढ़ेसाती का अंत और 19 मार्च को चमकेगी इन 04 राशियों की किस्मत, जाने

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 18 मार्च का दिन 4 राशियों के लिए बेहद ही शुभ नजर आ रहा है, क्योकि इस दिन इन राशियों से साढ़ेसाती का अंत होने जा रहा है, और उसके अगले ही दिन यानी 19 मार्च को इन राशियों की किस्मत बिजली से भी तेज चमक जाएगी, और इनका नसीब खुल जायेगा। तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं उन 04 राशियों के बारे में…

उन 04 भाग्यशाली राशियों का नाम नीचे है।

जब शनि का गोचर किसी एक राशि में होता है तो शनि उस राशि में ढाई साल तक रहते हैं। ढाई साल के बाद ही शनि का राशि परिवर्तन दूसरी राशि में होता है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र राशि से जब शनि 12वें भाव, पहले भाव व द्वितीय भाव से निकलते हैं। उस अवधि को शनि की साढ़े साती कहा जाता है। 12 में से 4 राशियों से शनिदेव अपनी साढेसाती खत्म करने जा रहे हैं। इन राशि वाले लोगों शनिदेव की कृपा से उत्तम फल की प्राप्ति होने की संभावना बन रही है, संपत्ति से आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, आप अपने दांपत्य जीवन का भरपूर आनंद लेंगे, आप एक दूसरे की बातों को ठीक प्रकार से समझ पाएंगे, कोर्ट कचहरी के कामों में आपको भविष्य में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, आपको किसी विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

उन 04 राशियों का नाम सिंह, तुला, मकर व कुंभ है।

Check Also

दीप मालिकाओं की अद्भुत छटा से जगमग हुआ त्रिवेणी संगम क्षेत्र

देव दीपावली का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन सम्पन्न* प्रयागराज।‌ जिला प्रशासन एवं प्रयागराज ...