Home / सिनेमा / 2 महीने पहले 2 बेटियों के पिता से की है शादी! अब इस अंदाज में जयपुर पहुंची घूमने!

2 महीने पहले 2 बेटियों के पिता से की है शादी! अब इस अंदाज में जयपुर पहुंची घूमने!

नेहा पेंडसे एक मराठी फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं वो आए दिन अपने नए नए अंदाज से सभी को दीवाना बनाती रहती हैं। वो मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, और हिंदी फिल्मों के अलावा कई भारतीय टीवी शोज में भी काम कर चुकी है। उनके द्वारा किए हुए टीवी शो बेहद पॉपुलर है।

 

मुंबई में जन्मी यह 35 वर्षीय अभिनत्री बिग बॉस सीजन 12′ में प्रतियोगी रह चुकीं है। वो प्यार कोई खेल नहीं, दाग द फायर, दीवाने, तुमसे अच्छा कौन है और देवदास जैसी कई फिल्मो में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी है। बता दे की इन्होने आज से 2 महीने पहले 2 बेटियों के पिता के साथ शादी की है।

 

जिस 2 बेटियों के पिता से नेहा ने शादी की थी वो उनका ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास है। शार्दुल पहले से ही 2 बार तलाकशुदा और 2 बेटियों के बाप थे लेकिन इसके बावजूद भी नेहा ने यह रिश्ता ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लिया।

 

बता दे की नेहा और शार्दुल की शादी मराठी रीति रिवाज से पांच जनवरी को पुणे में हुई थी। हाल ही में नेहा कोरोना के खौफ के बीच राजस्थान के जयपुर में घूम रही है। जयपुर में वैकेशन मना रही नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की है जिसमे वो वैकेशन खुलकर इंजॉय करती नजर आ रही है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...