Home / संस्कार / 20 मार्च 2020 : जानिए शुक्रवार के दिन क्या लिखा है आपके हाथों की रेखाओं में

20 मार्च 2020 : जानिए शुक्रवार के दिन क्या लिखा है आपके हाथों की रेखाओं में

मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि:-

आपके निजी और पारिवारिक जीवन आपको काफी उथल पुथल रहने वाला है। घर और आफिस में आपकी अपनी प्रतिष्ठा को नुकशान पहुँच सकता है। अपने यदि पिछले कुछ समय में आपने अपनी दिनचर्या में कोई नया परिवर्तन किया है या आपको कोई नई आदत लगी है तो वह समाज में चर्चा का विषय रहेगी। लोग कई तरीकों से उसके बारे में आपसे पूछ सकते हैं। आपके प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। संपत्ति के रुके कार्य पूर्ण होकर बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। मित्रों का साथ मिलेगा।अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए बहुत जरूरी होगा। जाने अनजाने आप के मुख से कोई ऐसी राज बाहर आ सकता है जो नहीं आना चाहिए।

सिंह, तुला ,कन्या और वृश्चिक राशि :-

दोस्तों के साथ तकरार हो सकती है आप ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को ही बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। कोई बुरी सूचना मिल सकती है। मन खट्टा होगा। उत्साह में कमी रहेगी। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। विवेक से कार्य करें। आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताये । जीवनसाथी से निकटता आपको ख़ुशी देगी।

धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशि:-

आपका अधिकतम समय दैनिक कामों को निपटानी में व्यतीत हो सकता है। नए निवेश के अच्छे अवसर आपको मिल सकते हैं। डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं। 21 मार्च को की गयी यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा।जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा। किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से पहले उसकी बारीकियों को जांच लें। अन्यथा कोई बड़ा नुकसान आपको हो सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच में विचारों को लेकर मतभेद हो सकता है। लेकिन आप सही समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं। आपके कुछ अतिमहत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के योग भी बन रहे हैं।

जरुरी सूचना कृपया ध्यान दें : यहां दिया गया राशिफल परिणाम नाम आधारित राशि के लिए है। इस विधि से एक ही राशि के दो अलग अलग व्यक्तियों पर अलग-अलग प्रभाव संभव है। सटीक जानकारी व्यक्ति के जन्म-कुंडली से ही प्राप्त हो सकती है, जिसकेे लिए किसी कुशल ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें। यहां हम राशियों पर पड़ने वाले कुछ प्रमुख प्रभावों की जानकारी देते हैं जिससे आप फैसला ले सकें कि किस क्षेत्र में सतर्क रहने कि जरुरत है और लाभ कि दिशा कौन सी है|

Check Also

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज 26 अगस्त 2024 सोमवार

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज 26 अगस्त 2024 सोमवार* आज रखना है व्रत ************** हर साल भाद्रपद ...