हमारा दिन कैसा रहेगा अगर यह पता चल जाए तो हम कुछ सावधानियों के साथ अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं. आज का राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध व सेहत समेत दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है. आइए जानते हैं कि 20 अप्रैल का दिन आपके लिए कैसे रहने वाला है?
मेष राशिफल
आज के दिन संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज कोई नया वाहन खरीदने के लिए दिन शुभ है. सेहत पर ध्यान देना होगा. आज के दिन इनकम के साथ-साथ खर्चों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
वृष राशिफल
आज के दिन सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पेट से संबंधित बीमारी तकलीफ दे सकती है. आज धन लाभ का योग है. आज कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता हासिल होगी. जीवनसाथी का स्वास्थय आपकी चिंता बढ़ा सकता है.
मिथुन राशिफल
आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी. आज के दिन वाद-विवाद से बचना होगा, नहीं तो सामाजिक प्रतिष्ठता को ठेस पहुंच सकती है. आज के दिन आलस को त्याग कर विवेक से काम लें. यात्रा का योग है.
कर्क राशिफल
आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. दफ्तर में आपके काम की प्रशंसा होगी. आप अपनी मेहनत के बल पर तरक्की हासिल करेंगे. आज के दिन किसी बात पर संतान के साथ मनमुटाव हो सकता है.
सिंह राशिफल
आज के दिन गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. आज आप कुछ थकान महसूस करेंगे जिसके चलते मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी. सेहत के मामले में लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. जीवनसाथी से बहस न करें वरना शादीशुदा जिंदगी में तनाव पैदा हो सकता है.
कन्या राशिफल
आज के दिन कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज कहीं से अचानक से धन का लाभ हो सकता है. लेकिन आज जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है. आज के दिन निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला राशिफल
आज के दिन मन में उत्साह बना रहेगा. आज नई योजनाएं पूरी होंगी. मेहनत का लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज सेहत अच्छी रहेगी. आज पारिवारिक जीवन सुखयम रहेगा और परिजनों के सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
वृश्चिक राशिफल
आज का दिन सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं है. स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के लोगों का साथ व स्नेह प्राप्त होगा. लेकिन आज यात्रा पर निकलते समय सावधानी रखनी होगी. आज के दिन वाणी पर संयम बनाए रखें, वरना कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.
धनु राशिफल
आज के दिन कोई भी फैसला लेते समय संयम और धैर्य बनाए रखें. आज किसी बात को लेकर जिद्द न करें जिससे की आपके संबंध खराब हों. संपत्ति से जुड़े मामलों में निर्णय लेने से पहले सोच-विचार लें. आज के दिन आप दुश्मनों को परास्त करेंगे. आज कहीं से धन का आगमन होगा.
मकर राशिफल
आज के दिन सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आज लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है लेकिन इसका लाभ मिलेगा. आज आप शत्रुओं को परास्त करेंगे. आज कहीं से रुका हुआ धन मिल सकता है.
कुंभ राशिफल
आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन मादक पदार्थों से दूरी बनानी होगी. आज के दिन गलत संगत से दूरी बनाई रखनी होगी. पैसों से जुड़े मामलों में सावधानी रखें.
मीन राशिफल
आज सेहत अच्छी रहेगी. भाग्य आज आप पर मेहरबान रहेगा. कहीं से रुका हुआ धन मिलेगा. निवेश के लिए दिन अच्छा नहीं है. आज माता का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है.