Home / संस्कार / 21 अप्रैल राशिफल : आज आर्थिक और सामाजिक दोनों जीवन में तालमेल की कमी खलेगी

21 अप्रैल राशिफल : आज आर्थिक और सामाजिक दोनों जीवन में तालमेल की कमी खलेगी

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज वो दिन है जिसका आप इन्तजार कर रहे थे l अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-April-2020 starsigns-zodiac-signs

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज का दिन आपके लिए नयी शौगात लेकर आया है l सब कुछ आपके पक्ष में होगा l आपका काम आपके नाम को काफी ऊपर ले जाएगा l घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा l कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें। मंगलकारी मंगलमय दिन है आज आपका l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज आप अपने धन के मामले में काफी सावधानी बरतने की जरुरत है l लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। आपका व्यवहार सबको अपनी तरफ आकर्षित करेगा l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

अनजानी और अनचाही परेशानियों आएँगी व इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l  आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-April-2020 starsigns-zodiac-signs

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज आपके कई अनसुलझे काम सुलझ जायेंगे l मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। कभी-कभी जिन्दगी में कुछ बदलाव करने की जरुरत होती है आज उनका दिन है l आज जो बदलाव हुए है उनका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा l परिणाम आपकी नियत के अनुसार होंगे l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज वो दिन है जिसका आप इन्तजार कर रहे थे l अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आप अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज जीवन में अपनों के महत्व का पता चलेगा l उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। तैयार होक घर से निकले l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-April-2020 starsigns-zodiac-signs

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज आप अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज जीवन में अपनों के महत्व का पता चलेगा l उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। तैयार होक घर से निकले l

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज आर्थिक और सामाजिक दोनों जीवन में तालमेल की कमी खलेगी l आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-April-2020 starsigns-zodiac-signs

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...