हमारा दिन कैसा रहेगा अगर यह पता चल जाए तो हम कुछ सावधानियों के साथ अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं. आज का राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध व सेहत समेत दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है. आइए जानते हैं कि 23 अप्रैल का दिन आपके लिए कैसे रहने वाला है?
मेष राशिफल
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आज मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आज रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
वृष राशिफल
आज भाग्य आपके साथ है. कार्यों में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. कारोबार के लिहाज से दिन अनुकूल है. व्यापारियों को आज कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी. दफ्तर में आज आपके काम की प्रशंसा होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मिथुन राशिफल
आज के का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. आज के दिन पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. लेकिन आज पिता से विवाद होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले मजबूत होगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. आज दफ्तर में रुके हुए काम पूरे होंगे. छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशिफल
आज इनकम के नए स्रोतों में वृद्धि होगी. लेकिन सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. फालतू के झगड़ो से खुद को दूर रखें. नौकरीपेशा वालों को आज दफ्तर में कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. आज के दिन शादीशुदा जिंदगी में संयम बनाए रखने की आवश्यकता है. आज वाणी पर संयम बनाए रखें.
सिंह राशिफल
आज के दिन जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता को बढ़ा सकती है. कारोबार और नौकरीपेशा लोगों के दिन अच्छा नहीं है. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज के दिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरुरत है. आज के दिन वाणी पर संयम रखें.
कन्या राशिफल
आज का दिन उत्तम रहेगा. दाम्पत्य जीवन आनंदमय रहेगा और रिश्ते मजबूत होंगे. आज आपकी मेहनत रंग लाएगी. करियर के लिहाज से दिन अच्छा है. दफ्तर में आपको वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर साथ मिलेगा. कारोबार में अचानक से धन का लाभ होगा. सेहत आज अच्छी रहेगी. लेकिन संतान की सेहत आपकी चिंता को बढ़ा सकता है.
तुला राशिफल
आज भाग्य आपका भरपूर साथ देगा. आज के दिन गुस्से पार काबू रखना होगा. छात्रों को सफलता हासिल होगी. कारोबार में तेजी आएगी. लेकिन शत्रुओं से सावधान रहेना होगा. आज सेहत में गिरावट आ सकती है.
वृश्चिक राशिफल
आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है. आज दोस्तों की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे. आज कहीं से रुका हुआ पैसा मिल सकता है. छात्रों को आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. दाम्पत्य जीवन आनंदमय रहेगा. मेहनत से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. पिता से विवाद हो सकता है.
धनु राशिफल
आज मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी. आज कार्यों में सफलता मिलेगी. छात्रों को सफलता हासिल होगी. दफ्तर में आपके काम की तारीफ होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
मकर राशिफल
आज का दिन व्यस्त रहने वाला है. कारोबार के लिहाज से दिन लाभकारी है. दफ्तर में सहकर्मियों की मदद से काम पूरे होंगे. कार्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहना बेहतर होगा. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
कुंभ राशिफल
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज रुके हुए काम पूरे होंगे. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज आपको धन कमाने के कई मौके मिलेंगे. कारोबार में बदलाव की स्थिति बन रही है. आज शादी में आ रही रुकावटों को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
मीन राशिफल
आज मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. दफ्तर में आज प्रमोशन का योग है. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. आज कई नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. जिनसे आपको फायदा होगा.