Home / Slider / सोनभद्र में 3000 टन सोना होने की खबर गलत

सोनभद्र में 3000 टन सोना होने की खबर गलत

सोनभद्र में 3000 टन सोना होने की खबर को जीएसआई ने किया खारिज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की हरदी पहाड़ी में 3000 टन सोना होने की खबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने शनिवार को खारिज कर दिया है। जीएसआई ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करीब 3000 टन सोना मिलने की ऐसी कोई सूचना नहीं है।

इसके पूर्व सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म उत्तर प्रदेश ,डॉ रोशन जैकब ने सूचित किया था कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तर क्षेत्र, लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र के सोना पहाड़ी क्षेत्र में महाकौशल समूह की फिलाईट चट्टानों के क्वार्टज वेन के अन्दर लगभग 52806.25 टन अयस्क संसाधन का आंकलन किया गया है, जिसमें स्वर्ण धातु की मात्रा 3.03 ग्राम प्रति टन है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा इस अन्वेषण की यू0एन0एफ0सी0 मानक की जी-3 स्तर की रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ की उक्त अन्वेषण रिपोर्ट के सम्बन्ध में नीलामी सम्बन्धी कार्यवाही हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ से गठित टीम द्वारा अन्वेषण किये गये क्षेत्र की भूमि से सम्बन्धित आख्या निदेशालय में प्राप्त हुई है। उक्त रिपोर्ट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सोनभद्र से भूमि सम्बन्धी आख्या प्राप्त की जा रही है, तदोपरान्त क्षेत्र को भूराजस्व मानचित्र पर अंकित कर खनन हेतु उपयुक्त क्षेत्र की आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करते हुए नीलामी की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

Donald Trump ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली

*डोनाल्ड ट्रम्प ने 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ली* *शपथ लेते ही ...