Home / Slider / *भगवान श्री कृष्ण के 5247वें जन्मोत्सव पर समस्त देशवासियों को बधाइयाँ*

*भगवान श्री कृष्ण के 5247वें जन्मोत्सव पर समस्त देशवासियों को बधाइयाँ*

भगवान विष्णु के आठवें अवतार, माता देवकी एवं वसुदेवजी के 8वें पुत्र, नंद गाँव और गोकुल के सबसे दुलारे बेटे, पूतना, कंस, कालिया, नरकासुर जैसे पापी और अधर्मियों का वध करनेवाले, देवताओं के राजा इन्द्र का घमंड चूर चूर करने वाले, अपनी और सुदामा की मित्रता से समस्त विश्व को मित्रता की सच्ची परिभाषा बताने वाले, अपने और राधा जी के प्रेम से समस्त संसार को प्रेम की भाषा समझाने वाले, सुदर्शन चक्र धारी, विश्व के सबसे बडे़ अर्थ शास्त्री, गीता का ज्ञान देकर समस्त संसार को सांसारिक गतिविधियों और सच्चाई से परिचित करवाने वाले भगवान श्री कृष्ण के चरणों में कोटि कोटि नमन् ।।

विष्णु जी के आठवें अवतार श्रीकृष्ण 125 वर्ष पृथ्वी पर रहे। इस दौरान उन्होंने कंस जैसे अधर्मियों का वध किया। महाभारत युद्ध में पांडवों को जीत दिलाई। द्वारिका नगरी बसाई थी। इस तरह वे पृथ्वी पर करीब 125 वर्ष रहे और फिर अपने वैकुंठ धाम लौट गए।

*करार विन्दे न पदार विन्दम् ,*
*मुखार विन्दे विनिवेश यन्तम्।*
*वटस्य पत्रस्य पुटे शयानम् ,*
*बालम् मुकुंदम् मनसा स्मरामि॥*

*अर्थ👉* वट वृक्ष के पत्तों पर विश्राम करते हुए, कमल के समान कोमल पैरों को, कमल के समान हस्त से पकड़कर, अपने कमलरूपी मुख में धारण किया है, मैं उस बाल स्वरुप भगवान श्री कृष्ण को मन में धारण करता हूँ ॥

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!*

जयंत कश्मीरी

Check Also

Know Your Judge: “कम शब्दों में मुकदमे के बिन्दु न्यायालय के सामने रखें”

प्रयागराज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 20.03.2025 (बृहस्पतिवार) को सायंकाल 04:00 बजे हाईकोर्ट बार ...