Home / Slider / श्रृंगवेपुरधाम का 35 वां राष्ट्रीय रामायण मेला 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक

श्रृंगवेपुरधाम का 35 वां राष्ट्रीय रामायण मेला 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक

श्रृंगवेपुरधाम का ३५ वां राष्ट्रीय रामायण मेला 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक

प्रयागराज।

भारत की प्रसिद्ध, पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटन तीर्थस्थली, ऋषि श्रृंग एवं माँ शांता देवी की तपोभूमि, निषादराज गुह की राजधानी श्रृंगवेपुर धाम में पतित–पावनी मां गंगा के सुरम्य पावन तट पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं विश्व शांति हेतु 5 दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला कार्तिक देवोउत्थान एकादशी 11 नवंबर को अपराह्न 1 बजे से प्रारंभ होकर 15 नवंबर 2023 कार्तिक पूर्णिमा तक पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न होगा । यह आयोजन जिला पर्यटन संस्कृति परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, पर्यटन विभाग लखनऊ व जिला प्रशासन प्रयागराज के सहयोग से संपन्न होगा।

उक्त जानकारी राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंग्वेरपुरधाम प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ० बालकृष्ण पाण्डेय ने दी। डॉ० पाण्डेय ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि नेपाल से पधार रही महिला महामण्डेलश्वर स्वामी हेमानन्द गिरि होंगी जबकि अध्यक्षता गऊघाट के सिद्ध सन्त स्वामी जयरामराज जी महाराज फलाहारी करेंगे ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत महामण्डल वाराणसी के महामंत्री प्रो० शम्भूनाथ उपाध्याय, विश्वगुरू भारत परिषद् के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी गंगासागर परमहंस, मुम्बई व रामचौरा हनुमानगढ़ी के सिद्ध सन्त स्वामी कमलदास जी महाराज होंगे ।

इस अवसर पर रामायण मेला द्वारा प्रकाशित स्मारिका 2023 का लोकार्पण होगा एवं प्रोफेसर राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा संकलित एवं व्याख्यित पुस्तक “जनमानस में राम” पुस्तक का विमोचन भी होगा । 

राष्ट्रीय रामायण मेले में प्रतिदिन प्रातः ऋषि श्रृंगी एवं माता शांता का पूजन एवं संध्याकाल गंगा पूजन एवं आरती होगी और मेले के मुख्य मंच पर अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन मानस मर्मज्ञ जनों द्वारा श्रीरामकथा की धारा प्रवाहित होगी।

प्रतिदिन संध्या 6 बजे से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश, गीत एवं नाटक प्रभाग उत्तर प्रदेश, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा प्रतिदिन श्रीराम लीला का मंचन एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 नवंबर को मेले के मुख्य मंच को क्षेत्रीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा श्रीराम चरित्र मानस पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, रामायण ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । इसके मुख्य अतिथि बी०एच०यू० के पूर्व कुलपति एवं उच्चतर शिक्षा आयोग के अध्यक्ष डॉ० गिरीश त्रिपाठी होंगे ।

रामायण मेले में 13 नवंबर को प्रातः 10 बजे से ‘ सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान में रामायण की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी होगी। इसके मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी आर०एस० वर्मा (रिटायर्ड आई०ए०एस०) होंगे । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा परिषद द्वारा 1 बजे से पत्रकार सम्मेलन होगा जिसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र वरिष्ठ पत्रकार करेंगे ।

14 नवम्बर को महिला सशक्तिकरण समाजोत्थान का अभिनव प्रयोग भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका एवं पंचायती राज विकास सम्मेलन सम्पन्न होगा । रात्रि 8:00 बजे से राष्ट्रीय स्तर पर “राम काव्यांजली” शीर्ष क के अन्तर्गत कवि सम्मेलन सम्पन्न होगा । 

राष्ट्रीय रामायण मेले का समापन श्रीमद प्रयाग पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य श्री धराचार्य जी करेंगे। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर एवं क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एवं न्यायमूर्ति सुधीर नारायण आदि उपस्थित रहेंगे । 

डॉ बाल कृष्ण पाण्डेय

अध्यक्ष

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...