मेष
पैसे को संभलकर खर्च करें ǀसितारों के मुताबिक आप बगैर किसी बात के बहुत खर्च कर सकते हैं ǀयदि आप गौर नही देंगे तो बहुत बड़ी रकम आपसे खर्च हो सकती है ǀ विवादो एवं टकराव से बचना ही बेहतर होगा ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी एवं आप बाहर घुमने का आनन्द ले सकते हैं ǀ
वृषभ
आपको स्वयं की स्थिति ,विशेषकर वित्तीय स्थिति पर अच्छी भांति मनोभाव करने की आवशयकता है ǀ काफी खर्च करने में आनन्द आ सकता है मगर इससे आपकी फैमिलीN की वित्तीय स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है ,आपको यह जानना होगा ǀ जहां तक वित्तीय स्थिति का प्रश्न है,आपको ठंडे दिमाग से कार्य लेते हुए एवं परिवार जनों की बात भी सुननी चाहिए ǀ
मिथुन
स्थितियां एवं घटनाएं इस प्रकार बदलेंगे कि आप लोगों को पूर्व से ही सोच समझकर लिया गया एक निर्णय बदलना पड़ सकता है ǀ आप लोगों को जीवन में आने वाली चीजों को लेकर अधिक जिम्मेदार रवैया अपनाना होगा ǀआप स्वयं के पहले फिक्स किये गया प्रोग्राम के मुताबिक नही चल पायेंगे क्योंकि आप लोगों को कुछ अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से अपना प्रोग्राम बदलना पड़ सकता है ǀ इस अप्रत्याशित घटना की वजह से आपके छोटी अवधि के सभी कार्य प्रभावित होंगें ǀ
कर्क
आपकी शांतिपूर्ण मन स्थिति में औरों के सवालों से बाधा पहुचेगी ǀ वे सब यह जानने को बहुत उत्सुक हैं कि आपकी निजी एवं व्यव्सायिक जिंदगी में क्या चल रहा है ǀ आपके किसी करीबी ने ही उन व्यक्तियों तक आपकी भविष्य की योजनाओं की सूचना पहुचाई है मगर आप इन सबकी उपेक्षा कर दें एवं बस अपने कार्य पर गौर दें ǀ
सिंह
आप किसी बड़े सम्मेलन अथवा सेमिनार की मेजबानी कर सकते हैं मगर आपके मनचाहे वक्त पर जगह की उपलब्धता की वजह से हुई हल्की सी ग़लतफ़हमी से आप लोगों को शर्मिंदगी महसूस होगी एवं आप लोगों को प्रोग्राम रद्द करना पड़ सकता है ǀ आप लोगों को ऐसे वक्त में शांति बनाये रखनी होगी एवं सकारात्मक कोशिशें करते रहनी होंगी ǀ
कन्या
आप कुछ उलझे हुए से रहेंगे ǀ आप कोई आवश्यक काम स्टार्ट करने को भी उतावले हैं ǀ परन्तु प्रतीक्षा करना एवं कोई आवश्यक काम स्टार्ट न करना ही ठीक होगा ǀ शाम तक उलझन खुद कम हो जायेगी ǀ दिन बाधारहित गुजरेगा ǀ यात्रा कर सकते हैं ,सार्वजनिक परिवहन से देर हो सकती है ǀ दूसरे विकल्प खुले रखें ǀ
तुला
आपकी किसी से कोई आवश्यक बातचीत हो जाने के आसार हैं ǀटकराव की स्थिति भी बन सकती है अथवा साधारण बातचीत भी हो सकती है ǀलेकिन यह जो भी हो,इससे आप लोगों को सोचने को काफी कुछ मिलेगा एवं आप पूरा दिन इसी में व्यस्त रहेंगे ǀआप कोई विकर्षण सहन नही करेंगे फिर भी आप लोगों को यह महसूस होगा कि इस घटना पर अधिक सोचकर कुछ प्राप्त नही होगा ǀ
वृश्चिक
भाग्य आपकी वित्तीय स्थिति पर मुस्कुरा रहा है एवं अधिक आमदनी की वजह से आप के खर्चे भी बढ़ गए हैंǀअब वक्त आ गया है की आप स्वयं के खर्च पर कंट्रोल रखें ǀअब फिजूलखर्ची से बचना होगा ǀ आपके परिजन अथवा किसी करीबी के साथ ऐसा कुछ होगा कि आपके भीतर भी उससे अशांति आएगी ǀ
धनु
आपकी स्वयं के पूर्वN समय में से किसी पुराने इंसान से मिलने की आशंका है एवं यह इंसान आपके भविष्य में आवश्यक भूमिका निभाएगा ǀ मदद करने एवं लेने में स्वयं के पूर्वाग्रहों को आड़े ना आने दें ,इससे आपकी प्रगति के नए रास्ते खुल सकते हैं ǀ अब कोई भी परिवर्तन नयी सफलता ही लाएगा ǀ
मकर
यह तो आप देख ही चुके की आकस्मिक प्रवृति पर आधारित निर्णय कई बार सही साबित नही हुए हैं,इसीलिए यह जरूरी है कि आप स्वयं के निर्णय तर्क की कसौटी पर कसकर ही करें ǀ ऐसा करना और भी जरूरी है क्योंकि कोई ऐसा है जो आपका करीबी हुआ करते हुए भी आपके विरुद्ध साजिश कर रहा है ǀयदि एक बार आप सोच समझकर कोई निर्णय ले लें तो उसे कार्यान्वित करने में हिचकिचाएं नही ǀ
कुंभ
यदि आप थोड़े से धीरज एवं सहनशीलता के साथ कार्य लें तो यह दिन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है,लेकिन धीरज बनाये रखना ही सबसे बड़ी चुनौती है ǀ वक्त भी आप लोगों को रेंगता सा अनुभव होगा एवं आप जिस गति से चाहते हैं,उससे कार्य नहीं हो पायेंगे ǀयदि आप जल्दी भी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा ǀ अपने आप को शांत रख प्राप्त करने की किसी प्रक्रिया के साथ दिन की स्टार्टिंग करें ǀ
मीन
आप स्वयं के परिवहन के साधन से परेशान हो सकते हैं ǀयदि कहीं किसी महत्वपूरण कार्य को जाना है तो स्वयं के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर लें एवं कोई बैकअप प्रोजेक्ट तैयार रखें ǀ आप किसी भीतरी उलझन से परेशान हैं,लेकिन शांति बनाये रखें,यह वक्त जल्दी ही बीत जायेगा ǀ घर के साथ वक्त बिताएं ǀ