सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच लगा वैक्सीन टीका
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा
पहले दिन 40 प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग के लोगों को लगा टीका
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
देश व प्रदेश फैली कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए अब पूरे देश CO-WIN वैक्सिनेशन का कार्य शनिवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दी गई है।
इसी के तहत राजधानी लखनऊ में 12 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां शनिवार को सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वैक्सीन टीका लगाया गया।
वहीं सीएचसी चिनहट, माल, मोहनलालगंज, बलरामपुर अस्पताल, वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल, एरा मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू, राममनोहर लोहिया, मेदांता अस्पताल, सहारा अस्पताल, एसजीपीजीआई व टी एस मिश्रा हॉस्पिटल पर करीब 40 से 45 प्रतिशत वैक्सीन टीका लगाया गया।
चिनहट स्थित महात्मा गांधी 50 शैय्या युक्त एच सी एच विंग अस्पताल में भी अधिक्षक डॉ मेज़र सुरेश पांडे की अगुवाई में करीब 40 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वैक्सीन टीका लगाया गया।
वहीं इस मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह के ने बताया कि कोरोनावायरस एक ऐसी बीमारी है,जो जात-पात नहीं देखती, लिहाजा इस बीमारी से बचने के लिए हर किसी को चौकन्ना रहने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि अभी वैक्सीन की शुरुआत हुई और आगे भी जारी रहेगी।
बताया गया कि सभी 12 केन्द्रों पर एक-एक बूथ बनाए गए हैं जहां पर 1200 लाभार्थियों का वैक्सिनेशन किया गया।
जिलाधिकारी अभीषेक प्रकाश के मुताबिक ऐशबाग में केंद्रीय कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है, जहां से वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए उनको सभी केंद्रों पर सकुशल पहुंचाया जा रहा है। बताया गया इस अभियान में कुल 12 टीमें बनाई गई है। प्रत्येक टीम में 6 सदस्य हैं, एक पुलिस कांस्टेबल, एक होमगार्ड, 2 एन एम, एक आशा, एक आंगनबाड़ी तथा सभी केंद्रों पर एक-एक एन एम को रिजर्व में रखा गया है।
खास बात यह है कि सभी केंद्रों को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर- ICCC- से जोड़ा गया है, जहां से संबंधित विभाग के अधिकारी सभी केंद्रों की पल-पल की खबर लेंगे।
फिलहाल शनिवार को वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया कैमरे की नजर में की गई।