जयपुर. देशव्यापी लॉकडाउन के फेज-2 का आज पांचवां दिन है। राजस्थान में रविवार को भी 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 27 पॉजिटिव मिले। वहीं भरतपुर में 8, झालावाड़, जयपुर और कोटा में 2-2 संक्रमित मिले। इसके अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़ और नागौर में एक-एक पॉजिटिव मिला। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1395 पहुंच गया है। वहीं, शनिवार को जयपुर में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक संक्रमण से राज्य में 22 लोगों की जान जा चुकी है।
देश के गोदाम भरे, केंद्र जरूरतमंदाें को फ्री में गेहूं दे: गहलोत
- सीएम अशाेक गहलाेत ने शनिवार को कहा कि फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के गोदाम गेहूं से भरे हुए हैं। केंद्र सरकार ऐसे सभी लोगों को गेहूं उपलब्ध कराए, जिनको जरूरत है। भले ही संबंधित व्यक्ति के पास राशन कार्ड हाे या न हाे, जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर नहीं हैं, उन्हें भी गेहूं दिया जाए, ताकि किसी को भी भूखा नहीं सोना पड़े।
- गहलोत ने यह भी कहा कि कोरोना वाॅरियर्स के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं हाेगा। टोंक में हुई घटना पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया गया। पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों में 191 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, कम है। टोंक में शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
राजस्थान में कोरोना ट्रेंड: 1351 मरीजों में 40 साल तक के 826 लोग
प्रदेश में कल यानी शनिवार रात तक मिले 1351 पॉजिटिव केस में 62% लोग 40 साल तक की उम्र के हैं। प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के संक्रमितों का प्रतिशत कुल मरीजों का 10.88% ही है। इससे साफ है कि राजस्थान में बुजुर्ग बहुत कम संक्रमित हुए और युवा वर्ग ज्यादा चपेट में आया। 70 साल से ज्यादा की महिलाएं 1351 मरीजों में से सिर्फ 7 ही पॉजिटिव पाई गईं, यह कुल मरीजों का केवल 2.73% है। करीब 23% मरीज अधेड़ उम्र के हैं, जो 40 से 59 साल तक की उम्र के हैं।
जयपुर: एसएमएस हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर संक्रमित
- शनिवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर संक्रमित मिली है। वे एनेस्थीसिया विभाग में तैनात थीं। दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट हुई थीं। जयपुर में अब तक 523 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दो डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 2 एएनएम, 2 नर्स और 1 वार्ड बॉय शामिल है।
- महामारी के डर में संवेदनाएं भी हार गई। इसका एक नमूना शनिवार दोपहर को जयपुर के आदर्श नगर श्मशान में देखने को मिला। यहां कोविड-19 से मरे व्यक्ति का शव लाया गया। पीपीई किट, एंबुलेंस और प्रशासन की टीम को देख लोगों ने अंदेशा लगा लिया कि कोरोना के पेशेंट रहे होंगे। इसके बाद लोगों ने शव जलाने पर आपत्ति जताई और विरोध जताने लगे। उनको अंदेशा था कि डेडबॉडी को जलाने से कहीं यहां कोई खतरा नहीं हो जाए। मामला बढ़ा पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया गया। इसके बाद पुलिस पहुंची लोगों को बताया गया डेडबॉडी का पूरे ऐहतियात के साथ संस्कार किया जा रहा है। तब जाकर लोग माने।
भरतपुर: यहां रविवार सुबह 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों की यहां 50 नए पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें 49 बयाना कस्बे और एक ही मोहल्ले के हैं। शहर क्षेत्र में एक 7 साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है। जिले में अब संक्रमण के 93 केस हो गए हैं। इनमें 86 केस अकेले बयाना कस्बे के हैं।
नागौर: यह जिला भी कोरोना वायरस महामारी से घिर चुका है। रविवार सुबह यहां एक नया पॉजिटिव केस सामने आया। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 32 पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इनमें 16 मरीज कोरोना के हॉटस्पॉट बासनी बेलिमा गांव के हैं। पॉजिटिव मरीजों में तीन और सात साल का बच्चा और 10 साल की बच्ची भी शामिल है।
जोधपुर: यहां रविवार को 27 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 253 (इसमें 46 ईरान से आए) हो गई है। संक्रमितों में एक रेजिडेंट डॉक्टर और होमगार्ड का एक जवान भी है। इससे पहले शनिवार को 26 नए मरीज मिले थे। राजस्थान सरकार के लिए जयपुर के बाद सबसे बड़ी चिंता जोधपुर बन गया है।
सीकर: चंडीगढ़ के पंचकूला में छह जमाती पाॅजिटिव मिले। ये सभी जमाती छह दिन तक सीकर में रहे थे और सैकड़ों लोग से मिले थे। पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने सीकर प्रशासन को इसकी सूचना दी है। इसके बाद सीकर में प्रशासन इन जमातियों की कॉट्रैक्ट हिस्ट्री का पता कर रहा है। यह भी पता चला है कि सीकर से जमात के बाद रेवाड़ी पहुंचे और ट्रेन के जरिए दिल्ली होते हुए पंचकूला पहुंचे थे।
झुंझुनू: काेराेना संक्रमण का सामना कर रहे जिले से अच्छी खबर आई। जिले के 36 काेराेना पाॅजिटिव मिले मरीजाें में से 4 पाॅजिटिव केस निगेटिव हाे गए है। अब तक 21 पाॅजिटिव केस निगेटिव हाे चुके है। अब केवल 15 पाॅजिटिव केस का इलाज चल रहा है।
कोटा: 7 हजार से ज्यादा छात्र निकले, लेकिन अभी भी हजारों फंसे
कोटा शहर में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी । यहां यूपी के 7 हजार 500 छात्र हैं, जिन्हें बसों से उनके घरों के लिए भेजा गया। राजस्थान और यूपी सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया था। छात्रों के लिए शुक्रवार को 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से रवाना हुईं थी। जिसके बाद शनिवार रात तक कोटा से बसों को रवाना किया गया।हालांकि, अभी यहां बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं।
राजस्थान: जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार निकला
- राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 523 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 253 (इसमें 46 ईरान से आए), कोटा में 99, टोंक में 95, भरतपुर में 93, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 46 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, नागौर में 32, झालावाड़ में 20, अजमेर में 18 चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली, हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 12 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।