Home / Slider / चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए 5200 अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराया

चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए 5200 अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराया

 प्रयागराज।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्व0 पं0 विमल चन्द्र तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए अधिवक्ताओं की रिकार्ड भीड़ उमड़ी। दूसरे दिना लगभग 5200 अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराकर परामर्श और दवायें ली। दवाओं का वितरण निःशुल्क किया गया।

दूसरे दिन के शिविर का उद्घाटन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह एवं महासचिव श्री नितिन शर्मा द्वारा किया गया।

शिविर के दूसरे दिन वरिष्ठ अधिवक्तागण सर्वश्री मनीष तिवारी, अमरेन्दु सिंह, सी0के0 पारिख, राकेश पाण्डे एवं श्री प्रणव तिवारी, लब्ध प्रतिष्ठ मिश्र, सर्वेश कुमार दुबे अधिवक्तागण ने भी चिकित्सकीय परामर्श और दवाओं का लाभ प्राप्त किया। शिविर में एस.बी.एल. एवं ब्रिजल ने दवाओं का निःशुल्क वितरण किया। 

इस दौरान जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 संजीव वर्मा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 शारदा प्रसाद के निर्देशन में होम्योपैथिक के डॉ0 हर्षुल गौतम, डॉ0 निशी पाठक, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 मनीष कुमार, डॉ0 दिव्या गुप्ता, डॉ0 महेन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 देवेन्द्र मिश्रा, डॉ0 सीमा यादव, डॉ0 सुलभ त्रिपाठी, डॉ0 हेमा सिंह, डॉ0 पूनम सिंह, डॉ0 मृत्युन्जय मिश्रा सहित सहयोगियों के रूप से सर्वश्री मृत्युन्जय मिश्रा, धीरज सिंह, राजेश कुमार, विनय मिश्रा, दिनेश कुमार यादव, समशेर, कुलदीप, वंशराज, घनश्याम, कृष्णा, जफर अहमद, विनोद कुमार के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सकों में डॉ0 मनोज कुमार सिंह, डॉ0 राजेन्द्र कुमार, डॉ0 राजेश चन्द्र मौर्य, डॉ0 हेमन्त कुमार सिंह, डॉ0 खुशनुमा परवनी सिद्दीकी, डॉ0 सुमन मिश्रा, डॉ0 किरन कुमार मौर्या तथा सहयोगियों के रूप में सर्वश्री प्रद्युम्न देव शुक्ला, मुक्तेश मोहन शुक्ल, राज कुमार मिश्र, सतीश चन्द्र दुबे, जीयुत प्रसाद, रवि प्रकाश सिंह, मो0 अहमद, पुष्पराज सिंह, चिन्तामणि, राजेश चन्द्र मिश्र, विशाल कुशवाहा एवं हितेन्द्र सिंह ने सम्मानित अधिवक्ताओं को परामर्श एवं दवाएँ वितरित करने अपना असीम सहयोग प्रदान किए।

चिकित्सा शिविर के समापन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित के श्रीवास्तव, श्री अजय कुमार मिश्र उपाध्यक्ष, श्री अमरेन्दु सिंह संयुक्त सचिव प्रेस द्वारा जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 संजीव वर्मा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 शारदा प्रसाद समेत सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया और उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने की बधाई दी। 

चिकित्सा शिविर के समापन के अवसर पर श्री अमित के0 श्रीवास्तव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सर्वश्री आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला), आशीष कुमार मिश्र (आशीष मिश्र) (कोषाध्यक्ष), प्रीति द्विवेदी, श्रीमती सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा (ओ.पी. विश्वकर्मा), अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी (एस0के0 केसरवानी), साइमा सहेर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण) सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

(अमरेन्दु सिंह)

संयुक्त सचिव प्रेस

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...