कानपुर (Uttar Pradesh) : भारत में एक और आधुनिक मशीन गन तैयार किया गया है, जो एक मिनट में 600 गोलियां दागने में सक्षम है। इस मशीन गन को ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कारबाइन (जेपीपीसी) विकसित करने वाली लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने तैयार किया है। इस मशीन गन बेल्ट फेल्ड के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। मशीन गन सभी मानकों पर खरी उतरी है।
इस कारण नहीं हो सकी प्रदर्शनी
कुछ समय पहले सेना ने 40 हजार मशीन गनों के ओपेन टेंडर निकाले थे। टेंडर में आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) भी शामिल हो रहा है। गन को आर्डनेंस-डे पर प्रदर्शित भी किया जाना था। लेकिन, प्रदर्शनी स्थगित हो गई है।
मशीन गन की खासियत
इस मशीन गन में मैगजीन की जगह गोलियों की लंबी बेल्ट होती है। मैगजीन से 30 राउंड ही फायर किए जा सकते थे लेकिन, इस आधुनिक गन से एक मिनट में 600 गोलियां दागी जा सकेंगी। इसके अलावा यह हल्की (नौ किलो 10 ग्राम) भी है।
दो साल में की गई विकसित
निर्माणी के सूत्रों ने बताया गन और एलएमजी का आधुनिक संस्करण बेल्ट फेल्ड है। करीब दो साल से इस गन को विकसित किया जा रहा था। इस गन की कैलिबर 7.62 एमएम की है, जबकि लेंथ 1200 एमएम बताई जा रही है। यही नहीं रेंज 800 मीटर और रेट आफ फायर 600 राउंड पर मिनट होने का दावा किया जा रहा है।