एक व्यक्ति इंदिरा नहर में कूदा
पॉलीगान मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल कर बचाया
स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नहर के पास बुधवार सुबह अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति चलती टेंपो से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी।
यह माजरा देख स्थानीय लोग शोर मचाया और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे पीआरवी के जवान नहर से निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से कोशिश कर रहे थे कि इसी दौरान चिनहट थाने की पॉलीगान पर तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
आसपास में रहने वाले और राहगीरों की मानें तो पॉलीगान मोबाइल पर तैनात सिपाही अवधेश यादव व विकास बाबू सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने के लिए खुद की जान बचाने की परवाह किए बगैर इंदिरा नहर में छलांग लगा दी और डूबते हुए शख्स को सकुशल बाहर निकाल लिया।
पुलिस के जवानों ने अलाव जलाकर पहले उसे तपवाया फिर अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
बुधवार सुबह चिनहट क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित इंदिरा नहर पर राहगीर से लेकर वाहनों पर सवार होकर लोग-बाग आ जा रहे थे कि एक टेंपो जैसे ही इंदिरा नहर पुल पर पहुंची कि उसमें सवार एक शख्स चलती टेंपो से इंदिरा नगर में छलांग लगा दी।
अचानक उसे इंदिरा नहर में कूदता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
क्षेत्र गश्त कर रही पॉलीगान मोबाइल 198 पर तैनात पुलिसकर्मी विकास बाबू, उदय प्रताप सिंह, संतोष व अवधेश कुमार यादव के अलावा पीआरवी के जवान भी पहुंचे।
लोगों के मुताबिक पॉलीगान मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी भी नहर में छलांग लगा दी और कूदे हुए व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जनपद मऊ निवासी राजेश पुत्र राम जनक बताया।
राजेश ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
वहीं पॉलीगान मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों की बहादुरी देख स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि नहर में कूदे हुए राजेश की बचाकर एक मिशाल कायम कर दी।