Home / Slider / सुधीर धनयोग ने “Memory Magic for Seniors” विषय पर रोचक प्रस्तुति दी
सुधीर धनयोग ने “Memory Magic for Seniors” विषय पर रोचक प्रस्तुति दी

“Memory Magic for Seniors” कार्यक्रम ने बढ़ाया उत्साह
14 जून 2025 को एम.डी.एच.पी. रिसोर्स सेंटर, एम.एन.एन.आई.टी. परिसर, प्रयागराज में “Memory Magic for Seniors” विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मेमोरी एक्सपर्ट श्री सुधीर धनयोग, जिन्हें “द मेमोरी मैन”के नाम से जाना जाता है, ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनय पांडे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सचिव श्री रत्नेश कुमार दीक्षित द्वारा मुख्य अतिथि, वक्ता एवं सभी उपस्थितजनों के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष श्री ओ.पी. गोयल ने मुख्य अतिथि श्री विनय पांडे एवं मुख्य वक्ता श्री सुधीर धनयोग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश ने वक्ता का परिचय प्रस्तुत करते हुए उनके कार्यों और स्मृति विज्ञान में योगदान पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत श्री सुधीर धनयोग ने “Memory Magic for Seniors” विषय पर अत्यंत रोचक, व्यावहारिक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मृति शक्ति बढ़ाने की तकनीकों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
मुख्य वक्तव्य के बाद मुख्य अतिथि श्री विनय पांडे ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में **श्री विभव बाजपेई**, **श्री जी.के. खरे**, **श्री आलोक शाह**, **श्री डी.के. द्विवेदी**, **डॉ. रमेश द्विवेदी**, **इंजीनियर राजन मणि त्रिपाठी**, **श्री अनुपम कुमार** सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री ओ.पी. गोयल द्वारा सभी अतिथियों, वक्ता, आयोजकों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और उपस्थित सभी लोगों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ।




“Memory Magic for Seniors” Session Inspires Audience at MNNIT Campus
On **14th June 2025**, a special session titled **“Memory Magic for Seniors”** was organized at the **MDHP Resource Centre, MNNIT Campus**, Prayagraj. The session featured renowned memory expert **Mr. Sudhir Dhanyog**, popularly known as *“The Memory Man”*, as the keynote speaker. The event was graced by **Mr. Vinay Pandey** as the **Chief Guest**.
The program began with a warm welcome address by the **Secretary, Mr. Ratnesh Kumar Dixit**, who greeted the chief guest, speaker, and all attendees. **President Mr. O.P. Goel** then presented mementos to the chief guest and the speaker as a token of honor.
**Past President Mr. Ravi Prakash** introduced the speaker and highlighted his achievements and contribution in the field of memory enhancement. Mr. Sudhir Dhanyog delivered an insightful and interactive talk on practical memory-boosting techniques, specially designed for senior citizens. His engaging style and useful tips captivated the audience.
Following the talk, **Chief Guest Mr. Vinay Pandey** shared his thoughts and praised the initiative, emphasizing the importance of such awareness programs in today’s fast-paced life.
The event was attended by several notable personalities including **Mr. Vibhav Bajpai**, **Mr. G.K. Khare**, **Mr. Alok Shah**, **Mr. D.K. Dwivedi**, **Dr. Ramesh Dwivedi**, **Engineer Rajan Mani Tripathi**, and **Mr. Anupam Kumar**, among others.
The program concluded with a **Vote of Thanks** delivered by **President Mr. O.P. Goel**, who expressed gratitude to all dignitaries, guests, organizers, and participants for their presence and support.
The event was a great success and proved to be highly informative and inspiring for all attendees.
#AMAPrayagraj #MemoryMagic for Seniors #SudhirDhanyog #सुधीरधनयोग 2025-06-15
Tags #AMAPrayagraj #MemoryMagic for Seniors #SudhirDhanyog #सुधीरधनयोग
Check Also
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने रोपित किए पौधे प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच ...