Home / Slider / अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ
अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ

अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ
जीवन ज्योति अस्पताल की इकाई अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित एक होटल में उल्लास सहित संपन्न हुआ। अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बेबी सेंटर का लोकार्पण 18 सितंबर, 1999 में उस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सूरजभान एवं भारत मानव संसाधन विकास, विज्ञान- तकनीकी एवं समुद्र विज्ञान मंत्री भारत सरकार ने किया था।
अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डायरेक्टर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवंआईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि की संतान दंपतियों के आंगन का सूनापन दूर करने के टेस्ट ट्यूब ब्यूटी सेंटर के रूप में मेरा प्रयास है । आज यहां एकत्र हुए के सहयोग से पैदा हुए बच्चों और उनके प्रसन्नचित्त माता-पिता को देखकर अपार प्रसन्नता हो रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने डॉ वंदना बंसल को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और ये बच्चे तो बहुत अमूल्य हैं सामान्य बच्चों से कहीं अधिक सफल होंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

डॉ शांति चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ वन्दना बंसल अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी के माध्यम से निस्संतान दम्पत्तियों के जीवन में खुशी भरने का सराहनीय कार्य कर रही हैं जो उनकी लगन एवं उनके समर्पण का परिणाम है।
इस कार्यक्रम में सतना, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, भदोही वह अन्य जनपदों से आईवीएफ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए और उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसकी लोगों ने सराहना की। डॉ वन्दना बंसल ने बच्चों के लिए एक गीत सुनाया-“प्यार की राह दिखा दुनिया को रॉक जो नफरत की आंधी तुमसे ही कोई गौतम होगा तुमसे ही कोई होगा गांधी।”
इस अवसर पर डॉ साक्षी बंसल,आन्या, डॉ आर के शर्मा, डॉ आलोक खरे, डॉ अंजुला सहाय, डॉ वर्मा , ममता, सौगात बोस समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।






#Arpit Test Tube Baby Center Jeevan Jyoti Hospital अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर जीवन ज्योति अस्पताल इलाहाबाद 2024-12-16
Tags #Arpit Test Tube Baby Center Jeevan Jyoti Hospital अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर जीवन ज्योति अस्पताल इलाहाबाद
Check Also
साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...