पंचक जारी है। भद्रा रात्रि 3 बज कर 21 मिनट से। सोम प्रदोष व्रत। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। ग्रीष्म ऋतु। प्रात: 7 बज कर 30 मिनट से प्रात: 9 बजे तक राहुकालम्।
20 अप्रैल, सोमवार,
31 चैत्र (सौर) शक 1942, 07 वैशाख मास प्रविष्टे 2077, 26 शाबान सन् हिजरी1441, वैशाख कृष्ण त्रयोदशी रात्रि 3 बज कर 12 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी, पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र प्रात: 7 बज कर 23 मिनट तक तदनंतर उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र, इंद्र योग रात्रि 8 बज कर 30 मिनट तक पश्चात् वैधृति योग, गर करण, चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात)।