Home / Slider / योजनाओं और उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार हो

योजनाओं और उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार हो

समाज से सरकार का संवाद

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

समाज से सरकार का सतत संवाद प्रजातंत्र की विशेषता है। इसके माध्यम से लोक कल्याणकारी शासन की स्थापना भी सम्भव होती है। इसके अंतर्गत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचती है। अब संवाद के अनेक माध्यम है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया का भी प्रभाव बढा है। लेकिन इनमें सकारात्मक सामग्री से लोकहित सुनिश्चित होता है। समाज और सरकार के बेहतर कार्यों को प्रचार प्रसार माध्यम में उचित स्थान मिलना अपेक्षित होता है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाज के कल्याण हेतु पिछले तीन वर्षों में अनेक योजनाएं लागू की है। अब इनके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे है। योगी चाहते है कि योजनाओं की जानकारी लोगों को मिलती रहे, जिससे वह उनका लाभ उठा सकें। इसी के साथ लोगों को होने वाली कठिनाई की जानकारी भी शासन तक पहुंचनी चाहिए। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

योगी ने कहा कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए। इससे पात्र लोग इन योजनाओं से जुड़ सकेंगे। सोशल मीडिया का भी प्रभाव बढा है। इसके लिए सरकारी मशीनरी को व्यवस्था करनी चाहिए। शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सीमित अवधि के वीडियो का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार होना चाहिए।

अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रचार प्रसार कार्यों को बेहतर बनाने पर बल दिया। इसके मद्देनजर सूचना विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। सूचना निदेशक शिशिर ने शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप दायित्व निर्वाह का विश्वास दिलाया।

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...