Home / Slider / Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली
Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली*
————————-
महाकुंभ नगर, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति पर महाकुंभ में स्नान के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले से आई वृद्धा अपनों से बिछड़ कर नैनी मेवालाल की बगिया चौराहा पहुंच कर रोने लगी। उसके पास न तो रास्ते का पैसा था और न ही परिवार के किसी मोबाइल नंबर।

उसे रोता हुआ देख कर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी पुलिस ने अपने पास बुलाया और उसकी पीड़ा को समझा।

वृद्धा से साथ आए बेटे का नाम पूछा और फ़िर लग गई मोबाइल फोन पर फेसबुक एकाउंट से उसे तलाशने।
फिर क्या था थोड़ी देर की मेहनत रंग लाई। बेटे के नाम से फेसबुक पर कई एकाउंट दिखने लगे। सभी में लगे प्रोफाइल फोटो की पहचान से जुड़े एक फोटो वृद्धा के बेटे की निकल गई।
फेसबुक की सहायता से मोबाइल नंबर पता चलने के बाद वृद्धा की बेटे से जब बात हुई तो, उसके खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। खुशी से वृद्धा झूम उठी और महिला आरक्षी पुलिस को गले लगा लिया।
यह भावुक नज़ारा देखकर मौजूद सब इंस्पेक्ट ने महिला सिपाही की पीठ थपथपा कर उसे शाबाशी दिया। परिवार से बिछड़ी महिला का नाम सियासखी पयासी, मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव भंवर की रहने वाली है। उसके बेटे का नाम ओम प्रकाश पयासी है।
#FacebookMahakumbh 2025 Prayagraj #Lostfoundthriughfacebook #महाकुंभ 2025 प्रयागराज #सियासखी पयासी मध्य प्रदेश के सतना 2025-01-14
Tags #FacebookMahakumbh 2025 Prayagraj #Lostfoundthriughfacebook #महाकुंभ 2025 प्रयागराज #सियासखी पयासी मध्य प्रदेश के सतना
Check Also
साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...