Home / Slider / लॉकडाउन तोड़ने वाले को राज कुमार ने सिखाया सबक, अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो

लॉकडाउन तोड़ने वाले को राज कुमार ने सिखाया सबक, अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो

कोराना वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार लोगों से घर पर ही रहने की अपील कर रही है। हालांकि जरूरत के सामान लेने के लिए लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए अवेयर कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जब लोगों को बिनी किसी काम के सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है। ऐसे लोगों को दिग्गज एक्टर राज कुमार ने सख्ती से घर पर रहने की सलाह दी है। अजय देवगन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

वीडियो में राज कुमार अपने अंदाज में लॉकडाउन के महत्व को समझाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह एक फिल्म का सीन है जिसके डायलॉग में एडिटिंग की गई है। अजय ने वीडियो शेयर करके लिखा है, ‘असली लीजेंड की ओर से स्पष्ट सलाह। ध्यान दीजिए। सुरक्षित रहिए।’

बता दें कि आज अजय देवगन का जन्मदिन भी है। सोशल मीडिया में उन्हें खूब बधाइयां दी जा रही हैं। अजय के करियर की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अब वह फिल्म सूर्यवंशी में सिंघम वाले अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने रिलीजिंग डेट टाल दी। फिल्म में वह अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...