Home / अपराध और दंड / मुठभेड़ में मारे गए गिरधारी ने पूर्व सांसद की मुश्किलें बढ़ाई

मुठभेड़ में मारे गए गिरधारी ने पूर्व सांसद की मुश्किलें बढ़ाई

मुठभेड़ में मारे गए गिरधारी ने पूर्व सांसद की मुश्किलें बढ़ाई
सीजेएम कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
अजीत हत्याकांड का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे से कुछ दूरी पर जनपद मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह के ऊपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर मौत की नींद सुला दिया‌ था।
इस मामले में अजीत का सहयोगी मोहर सिंह ने आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित छपरा गांव निवासी कूंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह व वाराणसी निवासी गिरधारी शर्मा के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस नामजद रिपोर्ट दर्ज करते ही सक्रिय हुई और धरपकड़ के लिए जाल बिछाया कि नामजद गिरधारी उर्फ डॉक्टर उर्फ कन्हैया लखनऊ पुलिस से बचने के लिए दिल्ली की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि इससे पहले जेल में बंद अखंड प्रताप सिंह और कुंटू सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की और जेल भेज दिया था।
वहीं एक सप्ताह पूर्व विभूतिखंड पुलिस ने दिल्ली अदालत में अर्जी दाखिल कर गिरधारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की।
जांच-पड़ताल के बाद पुलिस गोमतीनगर विस्तार स्थित एक अपार्टमेंट से घटना में इस्तेमाल असलहा बरामद करने के लिए गिरधारी को लेकर जा रही थी कि गिरधारी भागने की कोशिश की और 15 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
पुलिस की थ्योरी पर गौर करें मुठभेड़ से पहले गिरधारी ने जौनपुर निवासी पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुछ लोगों का नाम हत्या की साज़िश होना बताया।
इस पर पुलिस बयान के दस्तावेज अदालत में पेश किया।
पुलिस द्वारा दिए गए आरोप पत्र के आधार पर सीजेएम कोर्ट ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
वहीं सूत्रों की मानें तो अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट की खबर मिलते ही धनंजय सिंह समेत उनके सहयोगियों में फिलहाल हड़कंप मच गया।
वहीं अभी तक अजीत सिंह हत्याकांड मामले में धनंजय सिंह का नाम दबी जुबान चल रहा था लेकिन अब वही नाम पूरी तरह चर्चा में है।
अदालत की सख्ती के गैर जमानती वारंट चलते अजीत हत्याकांड में आरोपी बने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सीजेएम कोर्ट ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...