Home / Slider / अखिल भारतीय महिला परिषद् का ग्राम धनुआ, चाका ब्लाक स्थित कान्हा गार्डन में स्वास्थ्य शिविर

अखिल भारतीय महिला परिषद् का ग्राम धनुआ, चाका ब्लाक स्थित कान्हा गार्डन में स्वास्थ्य शिविर

अखिल भारतीय महिला परिषद् द्वारा ग्राम धनुआ, चाका ब्लाक स्थित कान्हा गार्डन में ग्रामीण लोगों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर आज संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 365 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्त- शर्करा, रक्तचाप, हिमोग्लोबिन परीक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी।

शिविर का शुभारंभ संस्था की संरक्षक समाजसेवी जमनोत्री गुप्ता जी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की खेती के काम की व्यस्तता के कारण प्रायः गांव के लोग अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते। इसीलिए उनके लिए समय-समय पर इस तरह की सुविधाएं उनके घर के आसपास उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

अखिल भारतीय महिला परिषद् की अध्यक्षा श्रीमती रचना अग्रवाल ने बताया कि मरीजों को आवश्यक दवाएं निशुल्क वितरित की गईं। डॉ गीता कौड़ा और डॉ शान्ति चौधरी ने मरीजों को जानकारी दी कि उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए क्या करना चाहिए। धूम्रपान एवं शराब का सेवन शरीर के लिए बहुत घातक होता है।

डॉ ए के बंसल फाउण्डेशन के सहयोग से जीवन ज्योति अस्पताल की टीम द्वारा लोगों का परीक्षण निःशुल्क किया गया। इस शिविर में संस्था की सचिव ज्योति श्रीवास्तव, साधना अग्रवाल, बब्बल भाटिया, रश्मि शुक्ला, लक्ष्मी अवस्थी, कुमकुम अग्रवाल, कविता अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे्। शिविर में आए समस्त लोगों के लिए मट्ठा एवं संस्था की सदस्यों द्वारा बनाए गए पौष्टिक व्यंजन परोसे गए।

Check Also

रक्षामंत्री के पीआरओ डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने किया ओपन जिम का लोकार्पण 

रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण  रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री  खेलो इंडिया व ...