Home / Slider / पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर भी जीआरपी की निगाह

पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर भी जीआरपी की निगाह

 

डीआईजी जी आर पी प्रयागराज वीपी श्रीवास्तव ने निर्देश दिया है कि वाहन पार्किंग में खड़ी हर गाड़ी की जांच हो।  पुलिस की निगाह रहनी चाहिए कि कहीं वह लावारिस या चोरी की तो नहीं है?

प्रयागराज

‘ दीपावली त्यौहार आ गया है, अयोध्या पर फैसला आने वाला है, जम्मू कश्मीर की स्थितियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है और उसके बावजूद पाक सीमा पर घुसपैठिए नापाक इरादों से तैयार बैठे हैं। ऐसे में देश के भीतर भी सतर्कता की जरूरत है।’

प्रयागराज जी आर पी के उप महानिरीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने हर जिले को निर्देश दिये हैं कि रेलवे स्टेशन के आसपास या पार्किंग में कोई भी गाड़ी खड़ी की जाएं, उनकी बाकायदा जांच की जाए। हर पार्किंग में दो सिपाहियों की तैनाती की जाए जो RTO Ap के  माध्यम से गाड़ियों के पंजीकृत नंबरों की जांच करें।

वीपी श्रीवास्तव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस जांच से लोगों को परेशानी न हो और अनावश्यक भीड़ भी न लगने पाए।

वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि असल में यह देखा गया है कि शरारती तत्व अकसर जो घटनाएं अंजाम देते हैं, वह चोरी की गाड़ियों से करते हैं। गाडियां चुराकर वे घटनाओं को अंजाम देते हैं और फिर उन्हें छोड़कर चले जाते हैं।

यही नहीं, वे चोरी की गाड़ियों में विस्फोटक रखकर उन्हें कहीं पार्किंग में छोड़ देते है और फिर रिमोट से विस्फोट कर देते हैं जिनके शिकार तमाम बेगुनाह लोग हो जाते हैं। इस तरह के शरारती तत्व खासकर त्यौहार और भीड़भाड़ का इलाका चुनते हैं जहां पर लोग बेखबर होते हैं।

डी आई जी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमने टेक्नोलॉजी का सहारा लेने की योजना बनाई है। हमारा सिपाही मोबाइल पर आरटीओ के एप के माध्यम से यह पता लगाएगा कि पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर जो नंबर लिखा है, वह वास्तव में उसी का है कि नहीं? कहीं किसी और गाड़ी का नंबर तो नहीं है या फर्जी नंबर तो नहीं है? अगर ऐसा पता चलता है तो तुरंत पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर बड़ी घटना को बचा सकती है। यह व्यवस्था हर स्टेशन पर लागू कर दी गई है।

 

 

Check Also

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह,

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह, निदेशक महानिदेशक (तकनीकी),एस.एम.एस.* भारत में शिक्षक ...