Home / Slider / “बुद्धिमत्ता के साथ आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक सुदढता जरूरी है”: रवि प्रकाश

“बुद्धिमत्ता के साथ आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक सुदढता जरूरी है”: रवि प्रकाश

राष्ट्रीय प्रबंधन दिवस सम्पन्न

प्रयागराज।

इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज ‘नेशनल मैनेजमेंट डे’ के उपलक्ष्य में ‘कोविड पश्चात् प्रबन्धन में विघटन’ विषय पर एक कार्यशाला यूपीटेक सभागार में सम्पन्न हुई।

एएमए के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ने नौकरी प्राप्त करने के‌ लिए अनिवार्य कौशल की चर्चा करते हुए कहा कि बुद्धिमत्ता के साथ आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक सुदढता जरूरी है। यूपीटेक के निदेशक डॉ के के भूटानी ने वर्तमान स्थिति में आए परिवर्तन की दशा में कम्प्यूटर की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विभव बाजपेई ने विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से प्रबन्धन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य वाई पी गुप्ता, जी के खरे, डॉ शान्ति चौधरी, आलोक शाह,अजय शंकर ने भाग लिया। सचिव ओ पी गोयल ने संचालन किया।

 

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...