Home / Slider / एल्युमनाई आफ़ काली प्रसाद” समागम 2019 “का आगाज़

एल्युमनाई आफ़ काली प्रसाद” समागम 2019 “का आगाज़


1944 के पास आउट वीरेन्द्र नाथ, 1946 के सरस्वती प्रताप सिंह और 1948 के रुद्र प्रकाश जी का सम्मान हुआ।

प्रयागराज

प्रयागराज के के पी कालेज सभागार में आज एल्युमनाई आफ़ काली प्रसाद” समागम 2019 “का आगाज़ हुआ।

समागम में मुख्य अतिथि श्री डा रुद्र प्रकाश थे। प्रोग्राम का शुभारंभ अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में एल्यूमनाई सीनियर सिटीजन का सम्मान हुआ और शहर के ग़ज़ल गायक आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कूपी ग्लस को टीवी और काली प्रसाद कालेज को प्रोजेक्टर स्क्रीन भेट किया।


1944 के पास आउट वीरेन्द्र नाथ, 1946 के सरस्वती प्रताप सिंह और 1948 के रुद्र प्रकाश जी का सम्मान हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डा शान्ति चौधरी जी ने और धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र जी ने किया।

Check Also

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ”: भारत विकास परिषद की पहल

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ” भारत विकास परिषद का पौधरोपण अभियान प्रधानमंत्री ...