Home / Slider / अकील फाउंडेशन ने डेढ़ सौ परिवारों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाई

अकील फाउंडेशन ने डेढ़ सौ परिवारों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाई

प्रेस क्लब कर्मियों को राशन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

पत्रकार अकील सिद्दीकी ने यूपी प्रेस क्लब लखनऊ के कर्मचारियों को राशन वितरित किया। उन्होंने बताया कि अकील फाउंडेशन ने डेढ़ सौ गरीब परिवारों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाई है। इसके साथ ही प्रेस क्लब कर्मियों को भी राशन दिया जा रहा है। लॉक डाउन तक यह अभियान जारी रहेगा।

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...