Home / Slider / लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के अलंकरण एवं सम्मान दिये गये

लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के अलंकरण एवं सम्मान दिये गये

पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वतन्त्रता दिवस-2020 के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण

लखनऊ ।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री एच0सी0 अवस्थी,  द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत निर्गत गाईड लाइन्स का अनुपालन करते हुए पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार के प्रागंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ स्थित पुलिस इकाईयों के 8 अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह प्राप्त करने वाले कार्मिकों को अलंकृत किया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने अपने संबोधन में कहाकि- 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं आप सबको एवं प्रदेश के सभी पुलिस जनों को हार्दिक बधाई देता हॅू। इस अवसर पर 23 पुलिस कार्मिकों को वीरता के लिये पुलिस पदक, 06 पुलिस कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 73 पुलिस कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक, 05 पुलिस कर्मियों को मुख्य मंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक, 649 पुलिस कार्मिकों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 1532 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा पदक, 43 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 200 पुलिस कार्मिकों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 402 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक के हीरक, स्वर्ण एवं रजत प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये गये। इन सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।
इस वर्ष लगभग 3 हजार पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के अलंकरण एवं सम्मान दिये गये हैं और इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वीरता के पुलिस पदक भी दिये गये हैं। इन सभी पुलिस कर्मियों को पुनः एक बार बधाई।  पिछले 12 माह हम सभी के लिये  अत्यन्त  चुनौतीपूर्ण रहे हैं,  जिस दौरान कुम्भ मेला प्रबन्ध, सी0ए0ए0/एन0आर0सी0 प्रदर्शनों के दौरान उत्पन्न हुयी विषम स्थिति को संभालना, देश का सबसे बड़ा डिफेन्स एक्सपो एवं उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना। अमेरिकी राष्ट्रपति एवं उनके परिवार की सकुशल आगरा की यात्रा सुनिश्चित करना, अयोध्या में चुनौतीपूर्ण समय में सकुशल श्रीराम जन्म भूमि मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम एवं उससे पूर्व गत वर्ष मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्णय के समय व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाये रखना एवं सभी पर्वों को पुलिस द्वारा सकुशल सम्पन्न कराना एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के दौरान मानवता एवं दायित्वबोध की बेहतर मिसाल प्रस्तुत करते हुये उसकी चुनौती का सामना करना तथा सभी सामुदायिक कार्यक्रमों को कुशल प्रबन्धन द्वारा सकुशल सम्पन्न कराना वे कुछ मिसालें हैं जो हमारे इस प्रतिष्ठित पुलिस बल की कार्यकुशलता एवं दक्षता में चार चांद लगाती हैं । ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में इतने उत्साह, परिश्रम एवं व्यक्तिगत खतरे मोल लेते हुये ड्यूटियों को अंजाम देना किसी भी बल के लिये गर्व का विषय  है । मैं ऐसी कर्तव्यपरायणता पर अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅूं । ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस के साथ कार्य करने में हमने अपने कुछ बहादुर एवं जाबांज साथी खोये भी हैं जिनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं और उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनका यह त्रृण हम पर सदा रहेगा और हम उनके दायित्व की वेदी पर दिये गये बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।
कोरोना संक्रमण समाज के लिये और पुलिस बल के लिये एक बहुत बड़े अभिशाप और चुनौती के रूप में उपस्थित हुआ है परन्तु हमने इसके दौरान भी उत्कृष्ट श्रेणी की कर्तव्यपरायणता दिखाते हुये अपने लगभग एक दर्जन से कुछ अधिक साथियों को खोने के बाद भी अपना हौसला बनाये रखा है और समाज की इस कठिन समय में अहर्निष सेवा की है जिसकी सर्वत्र भूरि-भूरि प्रशंसा भी हुयी है । ऐसा ही योगदान हमारे जवानों ने बाढ की विभीषिका़, जिससे कई जनपद प्रभावित हैं, के दौरान भी प्रदर्शित किया है। संक्षेप में कहें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस दौरान समाज के सामने जनसेवा भाव का एक अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
शासन द्वारा पुलिस विभाग की इस कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति समर्पण के भाव का सम्मान करते हुये न केवल 45 करोड़ से अधिक की धनराशि जवानों के कोविड से सुरक्षित रहने के प्रयासों के लिये विशेष रूप से स्वीकृत की गयी है वरन हजारों पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय सुविधाओं के लिए ट्राजिस्ट हास्टल बनाने,  फाॅरेंसिक साइन्स के लगभग हर परिक्षेत्रीय मुख्यालय पर आधुनिकतम प्रयोगशालायें स्थापित करने, 16 परिक्षेत्रों में यह पहली बार है कि साइबर थाने स्थापित करने एवं पुलिस बल की जनशक्ति बढ़ाने, पुलिस कर्मियों के हर स्तर पर प्रमोशन की व्यवस्था को सुचारू एवं शीघ्र आगे बढ़ाने आदि प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अनुमोदन देकर दिखाई है।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों के प्रति कानून के भय का वातावरण सृजित करना हमारी प्राथमिकता रही है और रहेगी । अपराध-मुक्त, अन्याय-मुक्त एवं भय-मुक्त वातावरण सृजित कर कानून का राज्य स्थापित करने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव कटिबद्ध है ।
एक बार पुनः आप सभी सम्मान प्राप्त करने वाले अपने साथियों को बधाइयाॅं देता हॅूं और आप सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के पुनीत राष्ट्रपर्व पर अपनी हार्दिक शुभकामनायें ज्ञापित करता हॅूं ।
जय हिन्द । जय भारत ।
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) की सभी इकाईयों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...