विधानसभा सत्र, लखनऊ में हाई अलर्ट
चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
वसंत पंचमी पर देश व प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट करने की साज़िश को नाकाम करते हुए राज्य की एसटीएफ ने मंगलवार को केरल निवासी असद बदरुद्दीन व फिरोज खान को पकड़ा तो कमिश्नरेट पुलिस के होश उड़ गए कहीं इनके अन्य साथी विधानसभा सत्र के दौरान कोई खुराफात न कर दें।
गुडंबा के कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास से हुई गिरफ्तारी के बाद से लखनऊ में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है।
पकड़े गए पीएफआई संगठन के सदस्यों के अन्य साथी कुछ खुराफात न कर सके इसके लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी मात्रा में विधानसभा के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों के पुलिस अफसरों को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ की सभी सीमाओं पर सक्रियता बढ़ा दी गई है।
वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लखनऊ के सभी जोन के अफसरों विधानसभा के अलावा शहर की प्रमुख बाजारों व स्थलों सतर्कता बरतने और गश्त करने के निर्देश दिए हैं।