नकदी के अलावा तमंचा व घटना में इस्तेमाल उपकरण बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
चिनहट पुलिस ने दो लोगों बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र स्थित वरदहा बाजार निवासी अर्जुन उर्फ शैलेन्द्र प्रजापति व महेंद्र कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर एटीएम मशीन का लॉकर काटकर आठ लाख चालीस हजार रुपए की हुई चोरी की घटना का राजफाश किया है, जबकि गिरोह का सरगना उपरोक्त निवासी रंजीत कुमार मौर्या अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
पकड़े गए आरोपियो ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है और खासकर एटीएम मशीन के लॉकरों को निशाना बनाते हैं।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक यह घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी, लिहाजा इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम घटना का खुलासा करने में कामयाब हुई और चोर सलाखों के पीछे पहुंच गए।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी का कहना है कि पकड़ा गया अर्जुन बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि दूसरा 10 वीं पास है।
उन्होंने ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि इस गिरोह का मुखिया इन्हीं के गांव का रहने वाला रंजीत कुमार मौर्या है और बेंगलूर की एक कंपनी में नौकरी कर अत्याधुनिक तकनीक उपकरणों के बारे में ट्रेनिंग हासिल करने के कहीं नौकरी नहीं की, बल्कि अपराध के दलदल में कूद पड़े।
एसीपी प्रवीण मलिक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इससे पहले खरगापुर गोमतीनगर विस्तार के अलावा कई अन्य जगहों तथा आसपास के जिलों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के पास से चोरी गए 8,40 लाख रुपए मेंसे तीन लाख 37 हजार छह सौ रुपए बरामद किए हैं।
, अपराध करने का तरीका,
डीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि अपने सरगना रंजीत के साथ मिलकर पहले रैकी करते थे फिर मौका मिलते ही घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।
आरोपी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि इनका मुखिया रंजीत ही गैस कटर से एटीएम मशीन के लॉकरों को काटता है।
डीसीपी कासिम आब्दी का कहना है कि फरार रंजीत की तलाश में पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उम्मीद है कि फरार रंजीत भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।
पुलिस को इनके पास से चोरी गई नकदी के अलावा दो तमंचा व एटीएम मशीन के लॉकर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।
इस टीम में शामिल इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, उपनिरीक्षक मनीष कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह, उपनिरीक्षक अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उपनिरीक्षक नैपाल सिंह, उपनिरीक्षक विनय तिवारी, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल गीतम सिंह, कांस्टेबल हितेश सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, अजय सिंह व अवनीश कुमार को शाबाशी दी।
,,,,पॉलीगान मोबाइल ने पुलिस को पहुंचाया मुकाम तक
चिनहट के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक शाखा चिनहट के एटीएम मशीन का लॉकर काटकर 8,40 लाख रुपए की चोरी करने वालों को सर्विलांस सेल व इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम ने भले ही मंगलवार दबोच लिया, लेकिन इस गुड वर्क को अंजाम तक पहुंचाने में पॉलीगान 195 पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार सरोज व अजीत कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई है।
इन दोनों कांस्टेबलों की बहादुरी से खुश होकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक ने सराहना की।