Home / Slider / ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया

ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया

ऑक्टा ने एरियर के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया

2016 से 11 संघटक महाविद्यालयों के 110 शिक्षकों के रुके हुए एरियर का भुगतान हो जाने पर ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह एवं महासचिव डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के बाद से शिक्षकों की प्रोन्नति तत्कालीन प्रोफेसर हांगलू के समय 2016 में हुई, परंतु उसका एरियर आज तक नहीं मिला था।

आक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि कुलपति के सक्षम नेतृत्व, मार्गदर्शन और सफल प्रयासों का ही परिणाम है कि आज एरियर की राशि सभी के बैंक खाते में आ गई और महाविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए साक्षात्कार सम्भव हो सका।

ऑक्टा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा वित्त अधिकारी और उनके कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया ।

Check Also

Advocates: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की PIL पर सुनवाई 14 फरवरी को

“पुलिस प्रशासन समझे वकीलों के न पहुंच पाने से कोर्ट कार्यवाही न हो प्रभावित”: हाईकोर्ट ...