Home / Slider / “बॉलीवुड के अनकहे किस्से” का लोकार्पण हुआ
“बॉलीवुड के अनकहे किस्से” का लोकार्पण हुआ

बॉलीवुड के अनकहे किस्से का लोकार्पण किया प्रहलाद अग्रवाल ने
नई दिल्ली 16 फरवरी 2024।
संधीश पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित लेखक अजय कुमार शर्मा की पुस्तक ‘बॉलीवुड के अनकहे किस्से’ का वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व अध्येता प्रहलाद अग्रवाल एवं अन्य द्वारा आज पुस्तक मेले में लोकार्पण हुआ।
पत्रकारिता और साहित्य सृजन में लंबा अनुभव रखने वाले अजय कुमार शर्मा चार दशकों से देश की प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में साहित्य, संस्कृति, नाटक, इतिहास, सिनेमा और सामाजिक विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं। वर्तमान में वो दिल्ली के साहित्य संस्थान में संपादन कार्य से जुड़े हैं।
पिछले दो वर्षों से सिनेमा पर उनके साप्ताहिक कॉलम “बॉलीवुड के अनकहे किस्से” का नियमित प्रकाशन हो रहा है। इन लेखों की खास बात ये है कि इनके ज़रिए वे हिंदी सिनेमा के इतिहास को लेकर नई नई शोध आधारित सामग्री सामने लाते रहे हैं । यह किस्से महज़ गॉसिप वाले किस्से न होकर उस दौर में सिनेमा से जुड़े तौर-तरीके, सोच-संस्कृति और कार्यशैली की दिलचस्प जानकारी देते हैं।
प्रहलाद अग्रवाल ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि सिनेमा आधुनिक नाट्य शास्त्र है और इस पर इसी प्रकार के गंभीर लेखन की आवश्यकता है।
प्रताप सिंह ने किताब की रोचकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी भाषा ही फिल्मों पर गंभीर लेखन को लोकप्रिय बनाने में सफल होगी।
प्रकाशक हरिकृष्ण यादव ने आशा व्यक्त की कि अजय कुमार शर्मा की यह नई पुस्तक सिनेमा के ऐसे तमाम अनजान और दिलचस्प पहलुओं को सामने लाएगी जो सिनेमा के अंधेरे और उजले पक्षों के पीछे छिपे हुए हैं।
वीरेंद्र मिश्र : दिल्ली ब्यूरो
#Delhi Book Fair #Prahlad Agrawal Bollywood #अजय कुमार शर्मा #दिल्ली पुस्तक मेला Bollywood प्रहलाद अग्रवाल बॉलीवुड बॉलीवुड के अनकहे किस्से 2024-02-16
Tags #Delhi Book Fair #Prahlad Agrawal Bollywood #अजय कुमार शर्मा #दिल्ली पुस्तक मेला Bollywood प्रहलाद अग्रवाल बॉलीवुड बॉलीवुड के अनकहे किस्से
Check Also
“आर्य समाज मंदिर में किया गया विवाह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत वैध है, बशर्ते ...