Home / Slider / लखनऊ में अवैध असलहे के साथ आटो चालक गिरफ्तार

लखनऊ में अवैध असलहे के साथ आटो चालक गिरफ्तार


अवैध असलहे के साथ आटो चालक गिरफ्तार

ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मड़ियांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आटो चालक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को वे अपनी टीम के साथ छठा मील के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आटो रिक्शा चालक आटो की सीट के नीचे अवैध असलहा रखकर आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आटो सहित चालक को पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम बाराबंकी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जैतपुर निवासी रकीब बताया।
पुलिस के मुताबिक इसके साथी और कितने हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...