Home / Slider / आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर ने पुलिस कर्मियों को निशुल्क काढ़ा पिलाया

आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर ने पुलिस कर्मियों को निशुल्क काढ़ा पिलाया

लखनऊ।

देश व प्रदेश में फैली कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा अलग-अलग फार्मूले अख्तियार किए जा रहे हैं ताकि इस प्रकोप हराया जा सके।
इसी के तहत रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गुरुवार को आयुरनक्षत्र आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर प्रीति वेद शुक्ला अपनी टीम के साथ चिनहट कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ एक गोष्टी कर इस बारे में जानकारी दी।
इस्पेक्टर अशरफ़ ने बताया कि डॉक्टर टीम ने कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की सेहत ठीक रहे इसके लिए रोग प्रतिरोधक की क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक ओजस काढ़ा निशुल्क वितरण किया गया।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...